प्रधानमंत्री ने ओमिक्रोन को लेकर राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 3 जनवरी से बच्चों के कोरोना वायरस को लेकर वैक्सीनिशन शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही लोगों से आग्रह है कि वे कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते रहें क्योंकि कोरोना वायरस से मुकाबले का यह सबसे बड़ा हथियार है।

नई दिल्ली (इंटरनेट डेस्क)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देश शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में भी कई लोगों के नोवल कोरोना वायरस के नये वेरिएंट ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। पीएम ने कहा कि वे देशवासियों से आग्रह करते हैं कि वे घबराएं नहीं, सावधान और सतर्क रहें।

कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है।
और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2021


थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलते रहें हाथ
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि मास्क लगाए और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलते रहें। कोरोना प्रोटोकाॅल की सभी बातों को याद रखें। कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन करना कोरोना महामारी से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है।
देश में लगए चुके हैं 141 करोड़ वैक्सीन डोज
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से कहा कि भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था। ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है।

हम सबका अनुभव है कि जो कॉरोना वॉरियर्स हैं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है।
वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना बहुत समय बिताते हैं: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2021
कोविड वैक्सीन की प्रिकाॅशन डोज भी लगाए जाएंगे
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देशवासियों से कहा कि 60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की प्रिकाॅशन डोज का विकल्प उपलब्ध होगा। ये 10 जनवरी से उपलब्ध होगा। हम सबका अनुभव है कि जो कोरोना वॉरियर्स हैं, हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं, इस लड़ाई में देश को सुरक्षित रखने में उनका बहुत बड़ा योगदान है। वो आज भी कोरोना के मरीजों की सेवा में अपना बहुत समय बिताते हैं।

60 वर्ष से ऊपर की आयु के कॉ-मॉरबिडिटी वाले नागरिकों को, उनके डॉक्टर की सलाह पर वैक्सीन की Precaution Dose का विकल्प उनके लिए भी उपलब्ध होगा।
ये भी 10 जनवरी से उपलब्ध होगा: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2021
नये साल में बच्चों को भी लगाए जाएंगे टीके
इसलिए एहतियात की दृष्टि से सरकार ने निर्णय लिया है कि हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की प्रिकाॅशन डोज भी शुरू की जाएगी। इसकी शुरुआत 2022 में, 10 जनवरी, सोमवार के दिन से की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा। 2022 में, 3 जनवरी को, सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी।

15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन प्रारंभ होगा।
2022 में, 3 जनवरी को, सोमवार के दिन से इसकी शुरुआत की जाएगी: PM @narendramodi

— PMO India (@PMOIndia) December 25, 2021

Posted By: Satyendra Kumar Singh