पीएम मोदी ने सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी के बेटे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। सीताराम येचुरी के बेटे आशीष येचुरी हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आए थे।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस की वजह से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेता सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का निधन हो गया है। इस दाैरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त् किया। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीताराम येचुरी जी और उनके परिवार को पुत्र आशीष के दुखद और असामयिक निधन पर संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति। ट्विटर पर लेते हुए केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने भी आशीष येचुरी के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आशीष येचुरी के निधन पर गहरा दुख है। इस कठिन समय के दौरान हमारी सवेंदनाए उनके परिवार के साथ हैं।

Condolences to Shri Sitaram Yechury Ji and his family on the tragic and untimely demise of his son, Ashish. Om Shanti.

— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2021

सीताराम येचुरी ने दी बेटे के निधन की खबर
सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी ने खुद अपने बेटे के निधन की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुख के साथ है कि मुझे सूचित करना है कि मैंने आज सुबह अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को कोविड-19 में खो दिया। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया - डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कार्यकर्ता, स्वच्छता कार्यकर्ता और असंख्य अन्य जो हमारे साथ खड़े थे। कोरोना वायरस की दूसरी लहर देश में विनाशकारी साबित होती जा रही है। भारत में बुधवार को लगभग 3 लाख नए मामले और 2,000 से अधिक मौतें दर्ज की गईं। अब तक का हाईएस्ट रिकाॅर्ड है।

Posted By: Shweta Mishra