प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब गुजरात विधानसभा चुनाव मिशन की तैयारी में जुट गए हैं। पीएम आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दाैरे के पहले दिन पीएम मोदी यहां पर मेगा रोड शो कर रहे हैं।

अहमदाबाद (एएनआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी शुक्रवार को गुजरात हवाई अड्डे से कमलम (भाजपा कार्यालय) तक रोड शो कर रहे हैं। यह रोड शो इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं। हालांकि अभी इन चुनावों की तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। इसके अलावा, यह रोड शो इसलिए भी विशेष है क्योंकि हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा सहित 5 में से 4 राज्यों में भाजपा की जीत के ठीक एक दिन बाद हो रहा है।

#WATCH | PM Modi shows victory sign as he greets the crowd during roadshow in Ahmedabad, post BJP's win in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur and Goa. pic.twitter.com/ITcaNnXF4g

— ANI (@ANI) March 11, 2022

यूपी में भाजपा ने 255 सीटें जीती है
उत्तर प्रदेश में, भाजपा और उसके सहयोगियों ने 403 विधानसभा क्षेत्रों में से 255 सीटों पर जीत हासिल की। उत्तराखंड में पार्टी को 70 में से 47 सीटें मिली हैं। गोवा में, भाजपा ने 40 में से 20 सीटें जीतीं और निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन हासिल किया, जबकि मणिपुर में सत्तारूढ़ भाजपा गठबंधन ने 60 में से 31 सीटें हासिल कीं। पीएम मोदी आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं।

#WATCH | PM Modi greets people with victory sign during a roadshow in Ahmedabad, after BJP's win in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur and Goa. pic.twitter.com/bHOLCJK8Q4

— ANI (@ANI) March 11, 2022 पीएम का यह है दो दिवसीय कार्यक्रम
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि शाम करीब चार बजे प्रधानमंत्री गुजरात पंचायत महासम्मेलन में हिस्सा लेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शनिवार को राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के भवन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह मुख्य अतिथि के रूप में इसके पहले दीक्षांत समारोह को भी संबोधित करेंगे। वहीं शाम छह बजे प्रधानमंत्री 11वें खेल महाकुंभ के उद्घाटन की घोषणा करेंगे और इस अवसर पर भाषण देंगे।

Posted By: Shweta Mishra