गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब बेहद कम समय बचा है। ऐसे में गुजरात में भाजपा को बढ़त द‍िलाने के ल‍िए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां की कमान संभालने पहुंच चुके हैं। अपने दो द‍िवसीय गुजरात दौरे में पीएम धुआंधर चुनावी रैलियां करेंगे। बतादें क‍ि गुजरात और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गहरा र‍िश्‍ता है। ऐसे में लोगों को उम्‍मीद है क‍ि गुजरात की जनता के द‍िल को छूने के ल‍िए रैली में इन 10 बातों का ज‍िक्र हो सकता है...


गुजरात में हुआ जन्म गुजरात राज्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। नरेंद्र मोदी का और गुजरात का गहरा नाता है क्योंकि साल 1950 में वडनगर गुजरात में ही नरेंद्र मोदी का जन्म हुआ था। चाय वाला पीएम बना वडनगर में नरेंद्र मोदी का बचपन बेहद गरीब परिवार में बीता है। इन्होंने यहां पर बचपन में रेलवे स्टेशन पर चाय भी बेची है। आज वही चाय वाला देश का प्रधानमंत्री बन गया है। मैं इस मिट्टी का बेटा हूंहाल की रैलियों में पीएम बोले थे कि मैं इस मिट्टी का बेटा हूं, आज मैं जो भी हूं उसे गुजरात के लोगों ने बनाया है, यह मैं कभी नहीं भूलुंगा। एक बार मोदी इसका जि्क्र कर सकते हैं। राजनीतिक सफर गुजरात


नरेंद्र मोदी का राजनीतिक करियर भी गुजरात से ही शुरू हुआ है। 1967 में 17 साल की उम्र में अहमदाबाद गए और वहां उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सदस्यता ग्रहण की।

धनी राज्यों में गुजरात आज वर्तमान में गुजरात बिजली, सड़क और रोजगार के मामले में काफी विकसित हो चुका है। वर्तमान में इसकी गिनती देश के धनी और विकसित राज्यों में गिनती होने लगी है।


गांव तक हुए हाई टेक

एक मुख्यमंत्री के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी जनता को गुजरात के विकास का आईना जरूर दिखाएंगे। गुजरात में हाईटेक सिटी तो हैं ही आज कई गांव भी ऐसे हैं जो काफी हाईटेक हो चुके हैं।तीन तलाक दिया तो होगी 3 साल की जेल, दो तलाक अभी भी मान्य

Posted By: Shweta Mishra