Diwali 2020: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं। पीएम मोदी सातवीं बार जवानों के साथ दीवाली मनाने की परंपरा को कायम रखने के लिए जैसलमेर पहुंचे हैं। इस दाैरान उनके साथ सेना के कई बड़े अफसर माैजूद हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। Diwali 2020: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते वर्षों की तरह इस बार भी शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर के लोंगेवाला में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे हैं। इस दाैरान पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि मां भारती की सेवा और सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को मेरी और 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दिवाली की बधाई। आप हैं तो देश है, देश के लोगों की खुशियां हैं, देश के ये त्योहार हैं। आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है। आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशियां देखता हूं, तो मुझे भी अनेक गुना खुशी होती है। इस दाैरान उनके साथ रक्षा स्टाफ के प्रमुख, बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवाने और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक राकेश अस्थाना भी उपस्थित है।

#WATCH: Whenever history on the excellence of soldiers will be written and read, the Battle of Longewala will be remembered: PM Narendra Modi in Jaisalmer, #Rajasthan pic.twitter.com/d6KSUw7bzZ

— ANI (@ANI) November 14, 2020


पीएम की अपील हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं
इससे पहले आज, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीवाली के अवसर पर नागरिकों को शुभकामनाएं दीं और ट्विटर पर लिखा, सभी को दीपावली की शुभकामनाएं! इस त्यौहार को और अधिक उज्ज्वल और खुशहाल बनाएं। सभी को समृद्ध और स्वस्थ हो। शुक्रवार को ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, इस दीपावली हम सभी एक दीया उन सैनिकों के सम्मान में जलाएं जो निडर होकर देश की रक्षा करते हैं। सैनिकों की अनुकरणीय बहादुरी के लिए उनके प्रति शब्दों से कृतज्ञता ज्ञापित करने की भावना न्याय नहीं कर सकती। हम सीमाओं पर डटे सैनिकों के परिवार वालों के प्रति भी संकल्पबद्ध हैं।

Be it the peaks of the Himalayas, the stretch of desert, dense forests or the depths of seas - your valour has always triumphed in every challenge: PM Narendra Modi in Jaisalmer pic.twitter.com/FQkbD0XtSD

— ANI (@ANI) November 14, 2020


त्योहार के समय में भी हमारे जवान हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे
पीएम मोदी ने अपने हालिया 'मन की बात' कार्यक्रम का एक ऑडियो क्लिप भी ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने पहली बार नागरिकों को रोशनी के त्योहार पर सैनिकों के लिए 'दीया' जलाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमें अपने बहादुर सैनिकों को याद करना चाहिए जो त्योहार के समय में भी हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं, भारत माता की सेवा कर रहे हैं और हमें उन्हें याद करने के बाद ही दिवाली मनानी चाहिए। हमें भारत के इन बहादुर बेटों और बेटियों के लिए भी एक दीपक जलाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि भले ही सभी सैनिक और अग्रिम पंक्ति के कोविड​​-19 कार्यकर्ता अपने प्रियजनों के साथ त्योहार मनाने के लिए घर में नहीं होंगे, लेकिन पूरा देश उनके लिए प्रार्थना करेगा।

Posted By: Shweta Mishra