पीएम मोदी 4 फरवरी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चौरी चौरा में चौरी चौरा शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी इस दाैरान चौरी चौरा शताब्दी को समर्पित डाक टिकट भी जारी करेंगे।

नई दिल्ली (पीटीआई) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित चौरी चौरा में 'चौरी चौरा' शताब्दी समारोह का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस समारोह का शुभारंभ करेंगे। पीएमओ ने एक बयान में कहा कि चौरी चौरा घटना के 100 वें साल की शुरुआत होगी। यह देश की आजादी की लड़ाई की एक ऐतिहासिक घटना है। पीएम मोदी आयोजन के दौरान शताब्दी को समर्पित एक डाक टिकट भी जारी करेंगे।

PM Narendra Modi will inaugurate the Chauri Chaura Centenary Celebrations at Chauri Chaura, Gorakhpur, Uttar Pradesh, on 4th February 2021 at 11 AM via video conferencing: Prime Minister's Office (File photo) pic.twitter.com/5EI3IZKkSK

— ANI (@ANI) February 2, 2021


75 जिलों में शुरू होंगे कार्यक्रम
इस अवसर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। राज्य सरकार द्वारा नियोजित शताब्दी समारोह और विभिन्न कार्यक्रम राज्य के सभी 75 जिलों में 4 फरवरी से शुरू होंगे और 4 फरवरी, 2022 तक जारी रहेंगे।गोरखपुरडाॅटएनआईसीडाॅटइन के मुताबिक गोरखपुर के पास चौरी चौरा में 4 फरवरी 1922 को भारतीयों ने ब्रिटिश सरकार की एक पुलिस चौकी को आग लगा दी थी। इस दाैरान उसमें छुपे हुए 22 पुलिस कर्मियों की माैत हो गई थी। इस घटना को चौरीचौरा काण्ड के नाम से जाना जाता है।

Posted By: Shweta Mishra