कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के कई जिलों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इस दाैरान पीएम ने ने राज्यों को दी ढिलाई के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि छोटे स्तर पर भी कोरोना एक चुनौती है।


नई दिल्ली (एएनआई)। देश भर में घटते सक्रिय काेविड​​​​-19 मामलों के मद्देनजर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों को कोविड प्रोटोकाल में ढिलाई के खिलाफ आगाह किया और कहा कि पिछले अनुभव ने हमें सिखाया है कि वायरस मामूली पैमाने पर भी एक चुनौती बना हुआ है। जिलाधिकारियों के साथ बातचीत में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेशक देश में सक्रिय कोरोना केस कम होने लगे हैं, लेकिन पिछले डेढ़ वर्षों के अनुभवों ने हमें सिखाया है कि जब तक संक्रमण छोटे पैमाने पर मौजूद है, तब तक चुनौती बनी रहती है । हमें गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी


पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना ने आपके काम को पहले से कई अधिक चुनौतीपूर्ण बना दिया है। हमें गांव-गांव जाकर जागरूकता फैलानी है। गांवों को कोरोना से मुक्त रखना है और लंबे समय तक जागरूकता का प्रयास जारी रखना है। आपके अनुभवों से हमें नीतियां बनाने में मदद मिलती है। टीकाकरण की रणनीति में राज्यों से मिलने वाले सुझावों को शामिल किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 15 दिन के टीकों की उपलब्धता की जानकारी राज्यों को दी जा रही है। टीकाकरण के प्रबंधन में आप सबको आसानी होने वाली है। देश को नई रणनीतियों और समाधानों की जरूरत

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पिछली महामारियों और वर्तमान कोविड-19 महामारी ने हमें सिखाया है कि रणनीतियों में निरंतर परिवर्तन और नवाचार बहुत महत्वपूर्ण हैं। कोरोना वायरस से उत्पन्न नई चुनौतियों के बीच देश को नई रणनीतियों और समाधानों की जरूरत है और क्षेत्र के अधिकारियों के अनुभव और फीडबैक से व्यावहारिक और प्रभावी नीतियां बनाने में मदद मिलती है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार गुुरुवार को भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,76,070 नए कोविड ​​​​-19 मामले और 3,874 मौतें दर्ज की हैं।

Posted By: Shweta Mishra