महिलाओं के रात के समय घर छोड़ने के पुलिस की मुहिम

देहरादून,

मंडे देर रात घंटाघर पर पैदल जा रही तीन युवतियों को पुलिस ने अपनी व्हीकल से घर तक छोड़ा। रात 2.40 बजे घंटाघर पर तीन युवतियां चुक्कूवाला मोहल्ला से घंटाघर होते हुए पैदल जा रही थी, घंटाघर पर मौजूद रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने जब युवतियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका भाई आर्मी में है और वह पठानकोट से छुट्टी लेकर आ रहा है। भाई को सिटी की जानकारी न होने और रात में व्हीकल न होने की वजह से वे पैदल भाई को लेने जा रही हैं, वह कि लैंसडौन चौक पर खड़ा है। इसके बाद पुलिस टीम द्वारा युवतियों को व्हीकल में बैठाकर तीनों युवतियों को उनके भाई सहित सकुशल उनके घर तक पहुंचाया गया।

इससे पहले सैटरडे रात को भी घंटाघर पर व्हीकल का इंतजार कर रही एक महिला को पुलिस की पीसीआर वैन ने उसके घर छोड़ा था। हैदराबाद कांड और यूपी की घटनाओं को देखते हुए देहरादून पुलिस की ओर से भी एसएसपी के निर्देश पर सैटरडे को रात के समय महिलाओं को पीसीआर वैन से घर छोड़ने की पहल शुरू की गई है। इस सेवा के लिए महिलाओं को 112 डॉयल कर अपनी लोकेशन बतानी होगी।

Posted By: Inextlive