11.30

बजे जुटे छात्र

12.00

बजे से गरम होने लगा छात्रों का तेवर

03

घंटे तक चला पुलिस-छात्रों में गुरिल्ला वॉर

50

गाडि़यों के टूटे शीशे

16

छात्रों का किया गया चालान

यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ बहाली को लेकर प्रदर्शन के दौरान उग्र हुए छात्र

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कैंपस में मंगलवार को गोरिल्ला वार हुआ। छात्र संघ बहाली की मांग को लेकर प्रदेश करने वालों को लाठियां मिलीं तो उन्होंने पत्थरबाजी शुरू कर दी। टारगेट थी प्रोफेसर्स की गाडि़यां। माहौल बिगड़ा तो कॉमन छात्र अपने-अपने क्लास में कैदी बन गये। देर शाम तक उन्हें बाहर निकलने नहीं दिया गया। पथराव और लाठी चार्ज में करीब एक दर्जन लोग चोटिल हुए हैं। पुलिस ने 16 लोगों का चालान किया है।

सुबह ही तैयार हो गई थी भूमिका

सोमवार को भी छात्र संघ बहाली की मांग करने वालों ने प्रदर्शन किया था

इस दौरान उन्हें पुलिस की लाठी खानी पड़ गयी थी

मंगलवार को छात्रसंघ बहाली की मांग करने वालों का जमावड़ा यूनिवर्सिटी गेट पर हुआ

छात्रों को शांत कराने की मंशा से चीफ प्रॉक्टर और पुलिस अफसर प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे

यहां दोनों पक्षों में विवाद के बाद प्रदर्शनकारी उग्र हो गए

इसके बाद शुरू हो गया बवाल और तोड़फोड़

पुलिस एक तरफ से भगाती तो वे दूसरी तरफ मूव कर जाते

पत्थर चले तो बरसीं लाठियां

तोड़फोड़ के बाद अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने छात्रों को दौड़ा लिया।

जवाब में पत्थर चले तो पुलिस ने लाठी भांजनी शुरू कर दी

इसके बाद पुलिस को जहां भी प्रदर्शनकारी दिखे, जमकर पीटे गये

अकेले आने-जाने वाले छात्रों को भी नहीं बख्शा गया।

कंट्रोल करने में छूटा पसीना

उपद्रव कर रहे छात्रों की संख्या काफी ज्यादा थी और वे कैंपस में बिखरे हुए थे।

छात्र जहां छिपे थे, वहीं से पत्थरबाजी कर रहे थे।

इसके चलते उन पर काबू पाना पुलिस के लिए चैलेंजिंग हो गया

उपद्रव और पत्थरबाजी को पुलिस ने मुश्किल ने बड़ी मुश्किल से कंट्रोल किया।

पुलिस प्रदर्शनकारियों को घसीटते हुए ले गई। यहां से उन्हें पुलिस लाइंस भेज दिया गया।

मामले की जानकारी होते ही एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज और डीएम भानुचन्द्र गोस्वामी भी मौके पर पहुंच गए।

यूनिवर्सिटी में छात्र परिषद चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है। पुलिस और प्रशासनिक अफसरों को सम्पूर्ण स्थिति से अवगत करा दिया गया है। आज प्रॉक्टोरियल बोर्ड चेकिंग कर रहा था तभी कुछ लोगों ने कैंपस में घुसकर तोड़फोड़ की। 50 से ज्यादा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया।

प्रो। रामसेवक दुबे,

चीफ प्रॉक्टर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

छात्रसंघ बहाल किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस पर पथराव के साथ कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कुछ पत्थरबाजों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। यूनिवर्सिटी में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं। -सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज,

एसएसपी प्रयागराज

Posted By: Inextlive