नौचंदी मेले के लिए तैयार की गई है टीम, मनचलों को दबोचेगी

सीओ क्राइम के निर्देशन में कार्य करेंगे तेजतर्रार 40 जवान

Meerut . नौचंदी मेले का शुभारंभ होते ही पुलिस भी अलर्ट हो गई है. उन्होंने नौचंदी मेले में छेड़खानी रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि मनचलों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई है. जिसमें तेज तर्रार 40 सिपाहियों का चयन किया गया है. यह पांच पांच सिपाही अलग- अलग टोली बनाकर मेले में घूमकर सिर्फ मनचलों पर निगरानी रखेंगे.

पुलिस लाइन से कनेक्ट

यह टीम पुलिस लाइन से कनेक्ट होगी. इसका काम सिर्फ मनचलों को पकड़ने का रहेगा, बाकि नौचंदी की सुरक्षा के लिए लगाई गई पुलिस अलग से मनचलों की निगरानी रखेगी. एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि यह टीम सीओ क्राइम संजीव देशवाल के निर्देशन में काम करेगी. उनकों ही सीधे रिपोर्ट करेगी.

पथिक सेना का ऐलान

बीते शनिवार को नौचंदी मेले के शुभारंभ पर पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने मंच पर आकर कहा था कि अगर किसी ने नौचंदी मेले में छेड़खानी करके माहौल खराब करने का प्रयास किया तो पथिक सेना उससे निपटने को तैयार रहेगी.

Posted By: Lekhchand Singh