यूपी पुलिस ने कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं। 18 से 22 साल तक की उम्र वाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।


career@inext.co.inKANPUR : देश भर में सरकारी और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरियों के लिए रोजाना हमारी न्यूज वेबसाइट inextlive Job Junction पर आते रहें।224 पद, ईएसआईसी, उत्तर प्रदेशPost : लैब असिस्टेंट, ईसीजी टेक्नीशियन व अन्य Age : 32 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/बीएमएलटी/बीफार्मा की डिग्री हो। साथ ही उनके पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में डिप्लोमा होना चाहिए। डीटेल्स के लिए नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन डायरेक्ट रिक्रूमेंट के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 500Last date to apply : 21-01-2019 For details : www.esic.nic.in102 पद, यूपी पुलिसPost : कांस्टेबलAge : 18-22 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स इंटर पास होने चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन चेक करें।     


Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट व मेरिट के बेसिस पर किया जाएगा।

Application fees : रुपये 400Last date to apply :  28-12-2018For details : www.prpb.gov.in35 पद, दिल्ली टेक्नोलॉजिकलयूनिवर्सिटीPost : ऑफिस असिस्टेंट, सीनियर/जूनियर ऑफिस असिस्टेंट Age : 35 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।

Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट, स्किल टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Application fees : रुपये 500Last date to apply : 8-02-2019 For details : www.dtu.ac.in16 पद, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेडPost : टेक्निकल को-ऑर्डिनेटरAge : 40 साल अधिकतमEducational qualification : कंडीडेट्स के पास रेलिवेंट डिसिप्लिन में इंजीनियरिंग की डिग्री/डिप्लोमा होनी चाहिए। पूरी डीटेल्स के लिए ओरिजनल नोटिफिकेशन जरूर चेक करें।     Selection process : कंडीडेट्स का सिलेक्शन स्क्रीनिंग टेस्ट व इंटरव्यू के बेसिस पर होगा।Last date to apply : 11-01-2019For details : www.pfcapps.com

Posted By: Satyendra Kumar Singh