-पोस्टल डिपार्टमेंट का एटीएम अस्तित्व में आ जाएगा

-उत्तराखंड में पोस्टल डिपार्टमेंट का पहला एटीएम होगा

DEHRADUN: पोस्ट ऑफिस के एकाउंट होल्डरों व पेंशनधारियों के लिए खुशखबरी। उन्हें पेंशन या सैलरी निकालने के लिए न तो क्यू में खड़ा होना पड़ेगा और नहीं दूसरी बैंकों की हेल्प लेनी पड़ेगी। जल्द ही राजधानी के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल कैंपस में जल्द ही पोस्टल डिपार्टमेंट का एटीएम अस्तित्व में आ जाएगा। यह एटीएम उत्तराखंड में पोस्टल डिपार्टमेंट का पहला एटीएम होगा।

दूसरे बैंकों से टाइ-अप किया जाए

पोस्टल सर्विसेस के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार के अनुसार उत्तराखंड में पोस्टल डिपार्टमेंट पहली बार अपना एटीएम खोलने जा रहा है, जिसकी पूरी औपचारिकताएं हो चुकी हैं। इनॉगरेशन होना बाकी है। डायरेक्टर वीके सिंह के अनुसार डिपार्टमेंट की कोशिशें जारी हैं कि दूसरे बैंकों से टाइअप किया जाए। इस एटीएम के खुलने से पोस्ट ऑफिस में एकाउंट होल्डरों के अलावा सीनियर सिटीजन पेंशनधारियों को सबसे बड़ा लाभ मिलेगा, जो लंबे समय तक लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते थे। दो हफ्ते में एटीएम काम करना शुरू कर देगा।

Posted By: Inextlive