कानपुर में हो रही समीक्षा बैठक में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के शामिल होने से पहले कानपुर में उनके आगमन के लिए लगाए गए पोस्‍टरों पर कालिख पोते जाने की घटना सामने आई है।


कानपुर पहुंचे अमित शाहबीजेपी अध्यक्ष अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत कानपुर पहुंच चुके हैं। लेकिन इसी बीच खबरें आ रही हैं कि सपा समर्थकों ने काले झंडे दिखाकर उनका स्वागत किया। इसके साथ ही कुछ अज्ञात तत्वों द्वारा शाह और मोदी के पोस्टरों पर कालिख पोते जाने की भी खबर आई है। पूरे शहर में लगे दर्जनों होर्डिंग पोस्टरों में से छह पोस्टरों पर कालिख पोती गई है। भाजपा समर्थकों में भी नाराजगी
विपक्षी दलों के साथ-साथ भाजपा समर्थकों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया है। स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि यूपी बीजेपी इतने बुरे दौर से गुजर रही है, ऐसे में मिशन 2017 का लक्ष्य कैसे पूरा हो पायेगा। कई लोगों ने हाथ में पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। इन पोस्टरों में लिखा था कि अमित शाह सर, सभी बीजेपी नेता अपने आप में मस्त हैं। ऐसे में आने वाले चुनावों में अच्छा प्रदर्शन कैसे संभव है।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra