अब अमेरिका सुपर पावर है तो क्या हुआ बिजली पर उसका भी जोर नहीं तभी तो वहां के पॉवर सेंटर प्रेसिडेंट के ऑफिस व्हाउइट हाउस की बिजली भी कुछ देर के लिए गुल हो गयी और कुछ जरूरी काम अंधेरे में ही निपटाने पड़े.


भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों में बिजली कटौती आम है, लेकिन अब अमेरिका भी इससे अछूता नहीं रहा. राजधानी वाशिंगटन में बिजली कटौती के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का सरकारी आवास व्हाइट हाउस भी प्रभावित हुआ है.व्हाइट हाउस के अलावा, विदेश मंत्रालय, कैपिटोल हिल और जस्टिस डिपार्टमेंट समेत दूसरी सरकारी इमारतों में भी बिजली कटौती का असर देखा गया. इसके चलते विदेश मंत्रालय की दैनिक ब्रीफिंग भी स्थगित करनी पड़ी. कुछ जगहों पर बैकअप जेनरेटर का सहारा लिया गया. परिवहन प्राधिकरण के मुताबिक, कुछ मेट्रो स्टेशन भी इससे प्रभावित हुए हैं. बिजली कंपनी पेप्को का पूरे मामले में प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है. वैसे र्सोसेज की माने तो पिछले दिनों सर्दन मैरीलैंड इलेक्ट्रिक कॉपरेटिव पॉवर प्लांट में हुआ एक्सप्लोजन इसकी वजह हो सकता है.News courtesy jagran.com

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth