बिजली विभाग की कार्रवाई के दौरान बाई का बाग में बकाएदारों ने किया विरोध, बुलानी पड़ी फोर्स

तेलियरंगज, गऊघाट, खुशरूबाग व कीडगंज सहित कई उपकेन्द्रों के अन्तर्गत आने वाले इलाकों में चलाया गया अभियान

ALLAHABAD: पावर कारपोरेशन के अधिकारियों ने शहर के विभिन्न उपकेन्द्रों पर रविवार को भी बकाएदारों और बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाया। बाई का बाग में एसडीओ राजीव सिंह की अगुवाई में बकाएदारों की लाइन काटी जा रही थी तो इसका लोगों ने कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया और लाइन नहीं काटने दे रहे थे। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि अधिकारियों ने पुलिस फोर्स को बुलाना पड़ा। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया। श्री सिंह ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और 11 लोगों का कनेक्शन काटा गया है।

खुशरूबाग इलाके में 30 लोगों का कनेक्शन काटा गया और दस के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। टैगोर टाउन उपकेन्द्र के एसडीओ विजय तिवारी की अगुवाई में अभियान चलाया गया। जहां 18 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया साथ ही सात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जबकि कीडगंज, तेलियरगंज व गऊघाट उपकेन्द्रों के अन्तर्गत आने वाले इलाकों में भी बकाएदारों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान चलाया गया। कीडगंज एसडीओ नीरज पांडेय ने बताया कि नई बस्ती में अभियान चलाकर 14 बकाएदारों का कनेक्शन काटा गया और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई।

Posted By: Inextlive