- बिजली चोरी के खिलाफ पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम ने चलाया कैंपेन, सिटी के विभिन्न एरियाज में हुई छापेमारी

- कइयों का बिजली लोड बढ़ाया गया व नया कनेक्शन किया गया जारी, MD की मौजूदगी में लिया गया एक्शन

varanasi@inext.co.in

VARANASI:

बिजली चोरी के खिलाफ पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम की ओर से शुरू किये गये कैंपेन के तहत सोमवार को शहर के कई एरियाज में जोरदार छापेमारी की गयी. विभागीय अधिकारियों, पुलिस व प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे कैंपेन के पहले दिन क्0 लाख रुपये से अधिक की वसूली की गयी और अलग-अलग थानों में छह उपभोक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गई.

ख्78 कनेक्शन्स की हुई चेकिंग

वाराणसी शहर के छित्तूपुर, काली महाल, बुलानाला, चैक, कुबेर काम्पलेक्स के पास कॉम्बिंग की गयी. जिसमें टोटल ख्78 कनेक्शनों की चेकिंग की गयी. चेकिंग में भ्क् उपभोक्ताओं के घर के बाहर नये मीटर स्थापित किये गये. इसके अलावा विभिन्न उपभोक्ताओं के यहां लगभग भ्0 किलोवॉट का लोड बढ़ाया गया. छापेमारी के दौरान ख्ख् उपभोक्ताओं द्वारा नये कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया. वहीं बिजली चोरी में लिप्त पाये गए छ: उपभोक्तओं के खिलाफ विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है उनमें बुलानाला क्षेत्र की एक बिस्कुट फैक्ट्री भी हैं. यहां क्0 किलोवॉट का लोड पकड़ा गया. कॉम्बिंग के दौरान विभिन्न उपभोक्ताओं से लगभग क्0 लाख की राजस्व वसूली हुई. खास यह रहा कि शहर में चले बिजली चोरी अभियान में पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम की एमडी डॉ. काजल, डायरेक्टर टेक्निकल एमएल शर्मा के साथ विभाग संबंधित सबस्टेशन के एक्सईएन, एसडीओ व जेई मौजूद थे.

Posted By: Vivek Srivastava