- प्रयाग संगीत समिति में चल रहे प्रतियोगिताओं के विनर्स को किया गया सम्मानित

- सात सौ कलाकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में हुए थे शामिल

ALLAHABAD: प्रयाग संगीत समिति में चल रहे अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता के आखिर में शुक्रवार को संगीत के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 57वें अखिल भारतीय संगीत प्रतियोगिता देश के अलग-अलग प्रांतों से आकर अपनी प्रतिभा से लोगों को रूबरू कराने वाले इन कलाकारों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विजय लक्ष्मी के साथ ही अन्य गेस्ट माधुरी श्रीवास्तव व कमलेश श्रीवास्तव ने विनर्स को पुरस्कृत करके उनका सम्मान किया।

498 प्रतिभागियों को मिला इनाम

प्रतियोगिताओं में शानदार प्रस्तुति देकर विजयी हुए 498 प्रतिभागियों को शुक्रवार को पुरस्कृत किया गया। इसमें शहर के साथ ही बर्धमान, रायगंज, पं। बंगाल, हुगली, जबलपुर, गोरखपुर, भोपाल, कानपुर, वाराणसी, फतेहपुर आदि शहरों से आए प्रतिभागी शामिल रहे। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी दौर चला। अध्यापिका कृष्णा गुहा के निर्देशन में स्टूडेंट्स बबिता, सुबुहि, पूजा, अंजली भरद्वाज, दीप्ति मिश्रा व अंकिता द्विवेदी ने प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में बांधा समां

विशेष पुरस्कार प्राप्त कलाकारों ने अपनी मोहक अंदाज में शानदार तरीके से कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कोलकाता से आयी कलाकार शताब्दी सेन गुप्ता ने कथक की बेहतरीन प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समिति के सचिव अरूण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष आदित्य नारायण, संयुक्त सचिव हरिओम श्रीवास्तव व निदेशक देवेन्द्र सिंह, उमा दीक्षित समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive