Umesh Pal Murder : यूपी के प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्‍या के मामले में हर दिन एक नया खुलासा हो रहा है। हालांकि इस दाैरान मृतक उमेश की पत्नी ने अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा पर खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद से उन्हें फोन पर धमकियां मिल रही हैं।


प्रयागराज (आईएएनएस)। Umesh Pal Murder : प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में मृतक उमेश की पत्नी जया पाल अपने व अपने परिवार की जान को खतरा बता रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि 2005 के बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उनके पति की 24 फरवरी को प्रयागराज में उनके घर के पास गोली मार कर हत्या कर दिए जाने के बाद से उन्हें फोन पर धमकियां मिल रही हैं। इसके साथ ही जया ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहती हैं और उन्हें कुछ जानकारी देना चाहती हैं। वहीं इस मामले से जुड़ी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है पूजा पाल की एक क्लिप


यह वीडियो क्लिप इस बात की तरफ इशारा करती है कि पीड़ित की पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटों में से एक साथ ही अच्छी दोस्ती थी जो हत्या का आरोपी है। वीडियो में दिख रहा है कि सपा विधायक और राजू पाल की विधवा पूजा पाल जया को अतीक के बेटे को अपने घर में बैठाने के लिए फटकार लगा रही हैं। पूजा पाल यह भी कहती हैं कि मैंने आपको कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन जब भी वह आपके घर आया, आपने उसे 'पराठे' खिलाए।

अतीक अहमद व उसका परिवार हत्या के लिए जिम्मेदारउमेश पाल की मां शांति पाल ने भी आरोप लगाया कि अतीक अहमद और उनके परिजन उनके बेटे की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। शांति पाल भी अपने बेटे की हत्या की गवाह है। उमेश पर जब हमलावरों ने फायरिंग की तो वह अपने घर के गेट पर मौजूद थी। उन्होंने कहा कि हमलावरों के भाग जाने के बाद मैंने उसके शरीर को खून से लथपथ पाया है। जया ने कहा कि उमेश पर पहले भी हमले हो चुके हैं।

Posted By: Shweta Mishra