मार्च 16 को अपने घर में मृत पाए गए कर्नाटक के आईएएस अधिकारी डीके रवि के केस में सीबीआई जांच में सामने आई रिपोर्टस में कहा गया है कि रवि ने अपनी महिला बैचमेंट को अपनी मृत्यु वाले दिन सिर्फ एक काल की थी. पहले इन काल्स की संख्या 44 बताई जा रही थीं.


आइएएस अधिकारी डीके रवि की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के मामले में सीबीआइ ने नया खुलासा किया है. जांच एजेंसी की प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसे वाले दिन रवि ने साथी महिला आइएएस अधिकारी को 44 नहीं, सिर्फ एक बार फोन किया था. हालांकि सीबीआइ ने बुधवार को यह भी स्पष्ट किया कि 2009 बैच के कर्नाटक कैडर के आइएएस अधिकारी डीके रवि की मौत की गुत्थी अब तक अनसुलझी है. इसकी जांच अभी चल रही है.जांच एजेंसी के प्रवक्ता कंचन प्रसाद ने बताया, ‘सीबीआइ यह स्पष्ट करना चाहती है कि रवि की अस्वाभाविक मृत्यु से संबंधित सभी पहलुओं और अनुमानों को लेकर जांच चल रही है लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.’
जांच एजेंसी ने रवि की मौत के बाद लिए गए चित्रों सहित सभी फोरेंसिक साक्ष्यों, उनके विसरा का नमूना और कर्नाटक पुलिस के बरामद किए अन्य सुबूत केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला को भेजे हैं. सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार के कराए पोस्टमार्टम के मुताबिक रवि की मौत लटकने से ही हुई है, लेकिन जांच एजेंसी ने इसे अब तक आत्महत्या नहीं माना है. रवि एक जुझारू और र्निभीक आईएएस अधिकारी के तौर पर पहचाने जाते रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth