देश के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का पार्थिव शरीर कल शीलॉन्‍ग से राजधानी दिल्‍ली लाने के बाद आज उनके पैतृक गांव रामेश्वरम ले जाया जा रहा है। जहां पर कल गुरूवार सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। बताते चलें कि देश के 11वें राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम का सोमवार की शाम शिलांग में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.


भावभीनी श्रद्धांजलि दीपूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन नाम से जाने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का शव कल शीलॉन्ग से देश की राजधानी दिल्ली स्िथत उनके आवास पर लाया गया। हालांकि आवास पर जाने से पहले उन्हें तीनों सेनाओं की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। डॉ अब्दुल कलाम के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हूजूम उमड़ा रहा है। आम आदमी से लेकर देश की बड़ी हस्ितयां हर कोई उनको अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी राजनैतिक पार्टियों के नेताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा सभी ने मौन रख कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की। इसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर हेलीकॉप्टर से तमिलनाडू के रामेश्वर लाया जा रहा है।राजकीय सम्मान के साथ
यहां पर भी देश के इस महान सपूत के अंतिम दर्शन के लिए लोगों बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनके पैतृक गांव में भी उनके आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ी है। हर कोई अपने इस महान सपूत की अंतिम विदाई में शामिल होना चाहता है। आज शव पहुंचने के बाद कल गुरुवार की सुबह 11 बजे उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। बताते चलें कि 18 जुलाई 2002 को देश के 11वें राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभालने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोमवार को शीलॉन्ग आईआईएम में एक व्याख्यान दे रहे थे। इस दौरान वह दिल का दौरा पड़ने से अचानक से गिर पड़े । जिसके बाद उन्हें तुरंत बेथनी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरो ने उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया, लेकिन कुछ देर बार डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि कर दी थी।Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra