आज शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश के 46 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करेंगी इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।

नई दिल्ली (एएनआई)। आज शिक्षक दिवस है, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शिक्षक दिवस के अवसर पर "शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022" से सम्मानित करेंगी। इस वर्ष देश के विभिन्न हिस्सों से 46 शिक्षकों को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है। शिक्षकों का चयन हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र समेत कई अन्य राज्यों से हुआ है। इस कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली के विज्ञान भवन में किया जाएगा और शिक्षा मंत्रालय के दूरदर्शन और स्वयं प्रभा चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे।

शिक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट कर दी जानकारी
शिक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "# OurTeachersOurPride: ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए हमारे शिक्षकों को धन्यवाद। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश भर के बेहतरीन शिक्षकों को NAT2022 से सम्मानित करेंगी।" बता दें राष्ट्रपति मुर्मू ने रविवार को भी शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर बधाई दी। राष्ट्रपति मुर्मू के हवाले से राष्ट्रपति भवन की ओर से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "शिक्षक दिवस के अवसर पर, मैं अपने देश के सभी शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"

सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन को सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा बताते हुए, राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, "यह अवसर महान शिक्षक-दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है। मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हॅू। वह उन सभी शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा है जो छात्रों में ज्ञान के अलावा मानव मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास करते हैं।"

शाम को प्रधानमंत्री विजेताओं से करेंगे मुलाकात
शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार का उद्देश्य देश के कुछ बेहतरीन शिक्षकों के अद्वितीय योगदान का जश्न मनाना और उनका सम्मान करना है, जिन्होंने अपनी प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से न केवल स्कूल की गुणवत्ता में सुधार किया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari