ओणम त्योहार के अवसर पर आज देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी। पीएम ने इस अवसर पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। फसल कटाई के अवसर पर मनाया जाने वाला ओणम का पर्व विशेषकर केरल में मनाया जाता है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच देश में सोमवार को आज ओणम का त्योहार मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देशवासियों को ओणम की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि ओणम के पावन पर्व पर सभी को बधाई। ओणम का त्योहार हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है। साथ ही, यह नई फसल के आगमन पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता भाव दर्शाने का अवसर भी है। इस मौके पर हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करें व कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Onam greetings to everyone! The festival of Onam is a symbol of our rich cultural heritage and an expression of our gratitude to Mother Nature at the arrival of new crop. Let us take care of people from the weaker sections of the society and follow guidelines to contain COVID-19.

— President of India (@rashtrapatibhvn) August 31, 2020


ओणम एक यह एक अनूठा त्योहार है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि ओणम पर बधाई। यह एक अनूठा त्योहार है, जो सद्भाव का जश्न मनाता है। यह हमारे मेहनती किसानों के प्रति आभार व्यक्त करने का एक अवसर है। सभी को आनंद और उत्तम स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले। इसके साथ ही पीएम मोदी ने एक वीडियो भी शेयर किया। वहीं इससे पहले कल रविवार को ओणम की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वैंकैया नायडू और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित तमाम नेताओं ने सभी लोगों को ओणम की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं थीं।

Greetings on Onam. This is a unique festival, which celebrates harmony. It is also an occasion to express gratitude to our hardworking farmers. May everyone be blessed with joy and best health. pic.twitter.com/4pjpGRKk6Q

— Narendra Modi (@narendramodi) August 31, 2020


ओणम चिंगम के महीने में आता है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के दाैरान प्रसिद्ध ओणम पर्व पर लोगों को बधाई दी थी। फसल कटाई के अवसर पर मनाया जाने वाला ओणम उत्सव 22 अगस्त से शुरू हुआ था और अब इसका समापन 2 सितंबर तक होगा। ओणम चिंगम के महीने में आता है, जो मलयालम कैलेंडर के अनुसार पहला महीना है। 10 दिनों तक चलने वाले इस समारोह में मलयालम नव वर्ष को चिह्नित किया जाता है। यह उत्सव बेहद धूमधाम से मनाया जाता है। हालांंकि इस बार कोरोना वायरस के चलते इस साल लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Posted By: Shweta Mishra