वाहन शौकीनों के लिए बड़ी ख्‍ाबर है। एक बार फिर डीजल और पेट्रोल के दामों में इजाफा हो गया है। जिससे अब पेट्रोल 0.83 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 1.26 रुपये महंगा हो गया है। ये बढ़ी हुई कीमतें आज रात से लागू हो गई हैं।


राजधानी में ये दामइंडियन ऑयल कॉरपोरेशन यानी की आईओसी की ओर से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। जिससे वाहन चालकों के माथे पर पसीना साफ दिख रहा है क्योंकि पेट्रोल के दामों में यह लगातार चौथी बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल के दामों में यह छठवीं बार हुई बढ़ोतरी की जा रही है। पेट्रोल में 0.83 पैसे प्रति लीटर तो डीजल 1.26 रुपये बढाए गए हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का कहना है कि बढ़ी हुई कीमतें आज रात से लागू हो गई हैं। तेल कंपनियों द्वारा दामों की बढ़ोत्तरी से अब देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 63.02 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल 51.67 रुपये प्रति लीटर हो गया है। कच्चे तेल की समीक्षा
वहीं इन बढे हुए दामों को लेकर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के अंतर्राष्ट्रीय उत्पाद दामों के वर्तमान स्तर और रुपया- डॉलर विनिमय दर की को देखते हुए दामों में इजाफा हुआ है। हालांकि सरकारी तेल कंपनियां इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम हर महीने 1 और 15 तारीख को कीमतों की समीक्षा करती हैं। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का मानना है कि यह समीक्षा कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट पर तय होती हैं। अभी बीती 1 मई को पेट्रोल के दाम में 1.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 2.94 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ था।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra