-कोर्ट से करेंगे पीसीएस की ज्वाइनिंग पर रोक की डिमांड

-पीसीएस 2011 का नंबर जारी होते ही खुलकर सामने आए प्रतियोगी

कोर्ट से करेंगे पीसीएस की ज्वाइनिंग पर रोक की डिमांड

-पीसीएस ख्0क्क् का नंबर जारी होते ही खुलकर सामने आए प्रतियोगी

ALLAHABAD : allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD : उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन के खिलाफ आन्दोलन का बिगुल फूंकने वाले प्रतियोगी छात्र पीसीएस ख्0क्क् का नम्बर जारी होते ही पूरी तरह से खुलकर सामने आ गए हैं। कमीशन ने भले ही अपनी वेबसाइट पर डेट ऑफ बर्थ और रोल नम्बर के बेस पर इस परीक्षा के अंक को सार्वजनिक किया हो, मगर छात्र भी पीछे नहीं रहे हैं। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति से जुड़े छात्रों का दावा है कि उनके पास इस परीक्षा में शामिल हुए सभी कैंडिडेट्स का डेट आफ बर्थ और रोल नम्बर है। जिसके आधार पर उन्होंने सभी के मा‌र्क्स का पूरा ब्यौरा निकालकर अपने पास रख लिया है और अब वे कमीशन को कसकर घेरने की तैयारी कर चुके हैं।

आज जारी होंगे सभी अभ्यर्थियों के अंक

प्रतियोगियों ने इस ब्यौरे के आधार पर जारी एक प्रेस रिलीज में एक विशेष जाति से जुड़े अभ्यर्थियों के नम्बर्स का पूरा लेखा जोखा जारी करते हुए आरोप लगाया है कि दूसरों की अपेक्षा न केवल उनका औसत अंक काफी ज्यादा है। बल्कि वे मैक्सिमम मा‌र्क्स तक पहुंच गए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट में कमीशन की कार्यशैली के खिलाफ याचिका दायर करने वाले अवनीश पांडेय ने इस रिजल्ट से संबंधित आरटीआई का जवाब न दिए जाने संबंधी कमीशन के फैसले को आड़े हाथों लिया और कहा है कि वे सैटरडे को सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों सहित ओबीसी कैटेगरी में चयनित एक विशेष जाति के नम्बर मीडिया के सामने रखेंगे। समिति का कहना है कि मंगलवार तक हाईकोर्ट में रिट दाखिल करके इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वालों की ज्वाइनिंग पर रोक की मांग की जाएगी और करेंट में पाए गए तथ्यों को भी कोर्ट ले जाएंगे।

Posted By: Inextlive