- व्यापारियों ने मशाल जुलूस निकाल कर किया बढ़े टैक्स का विरोध

ALLAHABAD: नगर निगम द्वारा व्यापारियों पर कॉमर्शियल टैक्स का बोझ डाले जाने और कई गुना अधिक असेसमेंट बढ़ाए जाने के विरोध में आंदोलन का सिलसिला जारी है। आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को व्यापारी एकता समिति के सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाल कर विरोध जताया और नगर आयुक्त पर मनमानी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

तेज होगा आंदोलन

व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारी सुभाष चौराहा पर एकजुट हुए। जहां से मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल व्यापारी व लोग टैक्स बढ़ोत्तरी का विरोध करते हुए और नारेबाजी करते हुए नगर निगम पहुंचे। नगर निगम कार्यालय के सामने नारेबाजी के बाद व्यापारी लौट गए। व्यापारियों ने कहा कि जब तक बढ़े हुए टैक्स की वापसी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन चलता रहेगा। होली के बाद आंदोलन और तेज किया जाएगा। जुलूस में अतुल खन्ना, राहुल राणा, आरती केसरवानी, आशा, रानी, अजीत, अतुल गौड़, नीलू, शोमलाल, सुनील जैन, विशाल अग्रहरि, रवि, मनोज, दीपचंद, रितेश, कृष्ण देव, रमेश केसरी आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive