पुदुचेरी में कोरोना वायरस की मरने वालों के परिजनों को सरकार की ओर से 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पुदुचेरी में अब तक 2300 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं।


पुदुचेरी (एएनआई)। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संकट बीच गुरुवार को पुदुचेरी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने राज्य में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों के परिजनों को 1 लाख रुपये की आर्थिक राहत देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नारायणसामी ने यहां विधान सभा में बोलते हुए कहा सरकार की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष से कोरोना वायरस से मारे गए लोगों के परिवारों को 1 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। यहां अब तक 2,300 लोग कोरोना वायरस की चपेट में
बता दें कि इस समय देश में कोरोना वायरस संकट के मामले 12 लाख पार हैं। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पुदुचेरी में अब तक 2,300 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें करीब 1,369 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं 900 सक्रिय मामले हैं। इन सभी का उपचार किया जा रहा है। वहीं इस वैश्विक महामारी की वजह से यहां पर अब तक 31 संक्रमितों की माैत हो चुकी है। यहां पर भी सरकार इसे फैलने से रोकने की कोशिश में जुटी है।

Posted By: Shweta Mishra