- पटना के 34 सेंटर्स पर 18 हजार स्टूडेंट्स ने दिया एग्जाम

-क्वालिफाई कर स्टेट मेडिकल कॉलेजों में पाएंगे एडमिशन

PATNA: बीसीईसीई की ओर से मेडिकल के मेंस एग्जाम (सेकेंड स्टेजज) पटना के फ्ब् सेंटरों पर आर्गनाइज किया गया, जिसमें करीब 9भ् परसेंट अटेंडेंस रहा। इसमें क्8 हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। एग्जाम चार सीटिंग में आयोजित किया गया था। इसमें क्वालीफाई करने वाले स्टेट के मेडिकल कालेजों में नामांकन पाएंगे। एग्जाम कुल क्ख्00 मा‌र्क्स का था। इसमें फिजिक्स सबसे टफ रहा। इसके सौ क्वेशचन आए जिसमें न्यूमेरिकल के सवालों ने परेशान किया। कई स्टूडेंट्स तो इसके सवालों में ही समय गवां दिए। इसमें कैमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ और बॉयो से ब्00 मा‌र्क्स के सवाल थे। गोल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर विपिन कुमार ने क्वेशचन के एनालिसिस के बाद बताया कि भ्फ्-भ्भ् परसेंट मा‌र्क्स लाने वाले स्टूडेंट्स क्वालीफाई कर सकेंगे।

80 क्वेश्चन न्यूमेरिकल से

पाराडाइज इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर इंजीनियर कुमार अजित ने बताया कि फिजिक्स के 7भ् सवाल ग्यारहवीं और ख्भ् बारहवीं के स्तर के थे। फिजिक्स में अस्सी सवाल न्यूमेरिकल से था। उन्होंने दावा किया कि उनकी कोचिंग में मेडिकल बैच का स्टूडेंट आनंद भूषण को इस एग्जाम में फ‌र्स्ट रैंक मिलेगा।

Posted By: Inextlive