गूगल जैसी बड़ी कंपनी में काम करने का सपना हर किसी का होता है। कंपनी इंटरव्‍यू के दौरान कुछ ऐसे रोचक सवाल पूछती है जिसका जवाब देने में दिमाग की बैंड बज जाती है। आइए आज हम आपको 11 ऐसे सवाल बताते हैं जो कंपनी ने इंटरव्‍यू के दौरान अलग-अलग पदों के लिए लोगों से पूछे थे।



2.प्रोफाइल: एसोसियेट प्रोड्क्ट मैनेजर
gmail में गीगाबाइट की मारजिनल कॉस्ट क्या होगी?

4.प्रोफाइल: प्रोड्क्ट मैनेजर
अगर आप एक सेलेब्रिटी वेबसाइट होस्ट करते है जिसमे खूब एड डिस्प्ले होते है और अचानक से आप नोटिस करे कि आपकी साइट या एड पर ट्रैफिक तेजी से गिर गया है तो आप इस गिरावट कि वजह का पता कैसे लगाएंगे। इसके साथ ही इस समस्या को खत्म कैसे करेंगे?

6.प्रोफाइल: पेटेंट डॉकेटिंग स्पेशलिस्ट
आपके पास 7 बॉल है जिनका वजन अलग- अलग है। आपके पास एक तराजू है। इस तराजू को सिर्फ दो बार इस्तेमाल करके आप कैसे पता लगाएंगे कि सबसे भारी बॉल कौन सी है?

8.प्रोफाइल: रिच मीडिया कैम्पेन मैनेजर
आपको क्या लगता है कि पूरे विश्व में मौजूदा स्थिति में कितने लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं?

10.प्रोफाइल: एडवर्ड रिप्रेजेनटेटिव
हैदराबाद में कुल कितनी बस हैं?

11.प्रोफाइल: इंडस्ट्री लीडर इंटरव्यू
आपको क्या लगता है कि मीडिया एंजेंसी कैसे पैसे बनाती हैं?

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma