अक्‍सर लोग कहते हैं कि किस्‍मत तो हाथों में होती या फिर भाग्‍य तो मुट्ठी में कैद है। इसका सीधा मतलब हाथों की लकीरों से होता है। हालांकि बहुत से लोग इसे नहीं मानते हैं। जबकि इन रेखाओं का जीवन में अहम रोल होता है क्‍योंकि ये कर्मों के आधार पर समय-समय पर बनती बिगड़ती रहती हैं। ऐसे में हथेली पर बनी रेखाओं से इंसान के भाग्‍य और उसके जीवन की गतिविधियों को आसानी से देखा जाता है। आइए यहां पर पढ़ें कैसे देखें रेखाएं और जानें भविष्‍य...


जिंदगी का अनुमान: अगूंठे के नीचे शुक्र पर्वत को घेरे जो रेखा होती है वह जीवन रेखा कहलाती है। यह इंडेक्स फिंगर से नीचे की ओर गुरु पर्वत के आसपास से होकर हथेली के अंत मणिबंध की ओर तक जाती है। यह रेखा जितनी लंबी होगी जीवन उतना ही ज्यादा होगा और जितनी छोटी व टूटी हुई होगी जीवन ही मुश्िकल होता है।तरक्की का अनुमान: यदि जीवन रेखा के पास से कोई  रेखा इंडेक्स फिंगर के करीब गुरु पर्वत क्षेत्र की ओर उठती दिखाई दे तो इसका मतलब होता है कि जीवन में तरक्की होने वाली होती है। ऑफिस में बड़ा पद या व्यापार-व्यवसाय में लोगों को अधिक तरक्की होती है। सफलता का अनुमान:


जीवन रेखा में अगर बीच में कई छोटी-छोटी रेखाएं कटती हुई नीचे की ओर जाती हैं तो इसका मतलब परेशानियों भरा जीवन रहेगा। वहीं अगर ये रेखाएं कटती हुई ऊपर की ओर जाती हैं तो इसका मतलब जीवन में सफलता के अवसर अधिक हैं। स्वभाव का अनुमान:

जिन लोगों के हाथ में जीवन रेखा चंद्र पर्वत तक जाती है तो उन लोगों का जीवन अस्थिर हो सकता है। अंगूठे के नीचे शुक्र पर्वत होता है और उसके दूसरी ओर चंद्र पर्वत होता है। वहीं यदि मस्तिष्क रेखा भी ढलान लिए हुए हो, तो व्यक्ति का स्वभाव स्थिर होता है।

भाग्य बदलने के लिए हाथ की रेखाएं बदल रहे लोग, जानें कैसेजिन लोगों की हथेली में दिखते ये 5 निशान, वो होते हैं धनवानSpiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Shweta Mishra