Ekta Kapoor's upcoming paranormal film Ragini MMS seems to be attracting controversies.

एकता कपूर कुछ ज्यादा ही बोल्ड हो गई है. तभी तो उनकी हर फिल्म का सब्जेक्ट बोल्ड है. फिर चाहे बात रागनी एमएमएस की हो या फिर डर्टी पिक्चर की.


फिलहाल रागनी एमएमएस बहुत जल्द रिलीज होने वाली है और इसके प्रोमोशन के लिए एकता दिन रात एक किए दे रही हैं, लेकिन शायद एकता के प्रोमोशन का तरीका लोगों को रास नहीं आ रहा है.

आए दिन इस फिल्म को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल एकता फिल्म के प्रमोशन में इतना खो गई हैं कि उन्हें यह भी नहीं पता फिल्म के पोस्टर्स को सार्वजनिक स्थानों पर लगाने से पहले यह देख लें की पोस्टर्स कितने वलगर हैं.इस पोस्टर में फिल्म की हिरोइन कैनाज़ मोतीवाला और राज कुमार यादव अंतरंगता दिखाते हुए नजर आ रहे हैं जिनपर पोस्टर्स लगने वाली जगहों के रहवासियों को आपत्ति है.

सांताक्रुज इलाके के लोगों ने इन पोस्टर्स को बेहद वल्गर और बुरा प्रभाव डालने वाला बताया और इन्हें फाड़ डाला.वहीँ अंधेरी और बांद्रा इलाके में इस पोस्टर में हीरो और हिरोइन के चेहरे को काला कर दिया गया है.
इस फिल्म के मेकर्स का कहना है कि लोग फिल्म की पब्लिसिटी में अडंगा डालकर इसकी रिलीज़ प्रभावित करना चाहते हैं मगर यह अपने तय समयनुसार 13 मई को ही रिलीज़ होगी.यह फिल्म दिल्ली पब्लिक स्कूल के बहुचर्चित एमएमएस कांड पर आधारित है.

Posted By: Garima Shukla