कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों पार्टी के अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। सोमवार की सुबह राहुल ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है। इस दौरान उनके साथ पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा कांग्रेस के कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। अब वह घड़ी आ गयी है जब 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का कमान राहुल गांधी सभालेंगे। आज हम उनके जीवन से संबंधित कुछ खास चीजें बताने जा रहे हैं।


राहुल गांधी का जन्म राहुल गांधी का जन्म 19 जून, 1970 को नई दिल्ली में हुआ था। राहुल नहरू-गांधी परिवार के चौथी पीढ़ी हैं। उनकी शुरूआती पढ़ाई  दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से पूरी हुई। इसक बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए देहरादून के 'दून स्कूल' में चले गए। बता दें कि इसी स्कूल से उनके पिता राजीव गाँधी ने भी अपनी पढ़ाई पूरी की थी। अमेरिका भी पढ़ाई छोड़नी पड़ी दिल्ली में पढ़ाई छोड़ने के बाद राहुल गांधी ने साल 1989 में अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था, लेकिन उन्हें साल 1991 में अपने पिता राजीव गाँधी की हत्या के बाद सुरक्षा कारणों से फिर पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

Posted By: Mukul Kumar