मंडे यानि 20 फरवरी को होने वाले राहुल गांधी के रोड शो की लंबाई पर एडमिनिस्ट्रेशन ने आपत्ति जता दी है. इसका मतलब हुआ कि उन्होंने युवराज के गुस्से का इंतजाम कर दिया है. सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल राहुल के 35 किलोमीटर लंबे रोड शो को मंजूरी नहीं दी है. ऑफिसर्स ने रोड शो के रूट की लंबाई कम करने की शर्त रख दी है.

सभी सीट्स होंगी कवर
संडेे की शाम राहुल गांधी की हलीम मुस्लिम कालेज ग्र्राउंड में इलेक्शन मीटिंग है. मंडे को सुबह 10 बजे से अहिरवां से राहुल का रोड शो शुरू होगा. रोड शो को सिटी की सातों असेंबली सीट्स महाराजपुर, कैंट, आर्य नगर, सीसामऊ, कल्याणपुर, गोविंद नगर, किदवई नगर असेंबली सीट से गुजारने की प्लानिंग है. 
ये है रूट


रोड शो अहिरवां से शुरू होकर चकेरी, रामादेवी, हरजिन्दर नगर, लालबंगला, ओमपुरवा, सर्किट हाउस, राकेट तिराहा, मालरोड, एक्सप्रेस रोड, घंटाघर, बादशाही नाका, मूलगंज चौराहा, परेड, चुन्नीगंज, बजरिया, ईदगाह, हर्ष नगर, बेनाझॉवर, आर्य नगर, कानपुर विद्या मंदिर, स्वरूप नगर, हैलट चौराहा, जेके मंदिर रोड, पांडु नगर काकादेव, शास्त्री नगर, विजय नगर, सीटीआई, गोविंद नगर, जूही परमपुरवा, बारादेवी, जूही डिपो, किदवई नगर थाना, गौशाला, सेवाश्रम रोड, किदवई नगर, एनएलसी, टाटमिल चौराहा, रेलबाजार, कैंट ब्रिज होता हुआ सर्किट हाउस पर खत्म होगा.
वोटर्स फूल न बरसाओ


सोर्सेज के मुताबिक पार्टी ने सिटी के लीडर्स को डायरेक्शन दिए गए हैं कि राहुल पर फूलों की बरसात न हो. पब्लिक को भी रस्सी के पीछे ही रखा जाए. शायद ये सब-कुछ सिक्योरिटी प्वाइंट ऑफ व्यू से करने की हिदायत दी गई है. इसी वजह से रोड शो के रूट को एसपीजी ने बस से चेक किया.

Posted By: Garima Shukla