कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के छुट्टियों पर जाने को लेकर अभी विवाद शांत नहीं हुआ है. ऐसे में एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने दावा किया है राहुल गांधी उत्तरकाशी में छुट्टियां मना रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने इस दावे को बेबुनियाद करार दिया है.


उत्तरकाशी में दिखे राहुल गांधीसंसद के बजट सत्र से ऐन पहले छुट्टियों पर जाकर राहुल गांधी ने एक विवाद को जन्म दिया है. लेकिन अब एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने राहुल के उत्तरकाशी में होने का दावा किया है. जगदीश वर्मा नाम के शख्स ने कुछ पिक्चर्स को दिखाया है जिनमें राहुल गांधी दिखाई पड़ रहे हैं. इन पिक्चर्स में कांग्रेस उपाध्यक्ष को एक केंप के पास बैठे दिखाया गया है. कांग्रेस ने किया इंकार
कांग्रेस उपाध्यक्ष के ऑफिस स्टाफ ने जगदीश वर्मा के दावे को पूरी तरह खारिज किया है. राहुल गांधी के ऑफिस ने कहा कि यह पिक्चर्स राहुल की वर्तमान छुट्टियों की नहीं हैं बल्कि वर्ष 2008 की हैं जब वह उत्तरकाशी छुट्टियां मनाने गए थे. कांग्रेस पार्टी के अनुसार राहुल इस समय विदेश में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस उपाध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से नाराज होकर छुट्टी पर गए हैं. वहीं पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी शांतिपूर्वक पार्टी के भविष्य पर चिंतन-मनन के लिए विदेश गए हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra