राहुल गांधी के सरकार पर बदले की भावना से काम करने और एनडीए सरकार के काम को शून्य देने पर पलटवार करते हुए सरकार में खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अमेठी में मेगा फूडपार्क के नाम पर बोला जा रहा मेगा झूठ और यूपीए सरकार की फूडपार्क की जगह पॉवर पार्क खोलने की योजना थी. उन्होंने यह भी कहा कि राहुल को जीरो के आगे गिनती ही नहीं आती तो और नंबर कहां से देंगे. उन्होंने 17 नये मेगा पार्क और 30 कोल्ड चेन खोलने की घोषणा भी की.

अमेठी में फूड पार्क बनाने को लेकर राहुल गांधी और हरसिमरत कौर फिर आमने-सामने हैं. अमेठी पहुंचकर राहुल गांधी ने फूड पार्क को रद करने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं, वहीं केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने तीखा हमला बोला है. बादल ने कहा कि राहुल गांधी मेगा फूड पार्क पर मेगा झूठ बोल रहे हैं. मोदी सरकार को राहुल गांधी द्वारा दस में से शून्य अंक देने पर उन्होंने कहा, ‘जिस इंसान को जीरो के आगे गिनना ही नहीं आता वह अब आगे क्या गिनेंगे?’
 
बादल सोमवार को यहां अपने मंत्रालय की सालभर की उपलब्धियां गिना रही थीं. उन्होंने बताया कि प्रस्तावित शक्तिमान मेगा फूड पार्क की जगह मेगा पॉवर प्लांट लगाने की योजना थी, जिससे न तो फूड पार्क बनाने का उद्देश्य पूरा होता और न ही स्थानीय किसानों का भला होता. उन्होंने कहा कि देश में खोले गए 42 फूड पार्क में से किसी ने भी कैप्टिव पावर प्लांट लगाने की मांग नहीं की. इस फूड पार्क के प्रमोटरों ने गेल से रियायती दर पर गैस आपूर्ति की मांग की थी, जिसे संप्रग सरकार के कार्यकाल में ही खारिज कर दिया गया. फूड पार्क का अनुमानित 70 फीसद राजस्व पॉवर की बिक्री से आने वाला था.

राहुल को नहीं पता थी फूड पार्क लगने की जगह: बादल
इससे पहले अमेठी में अपने दौरे में राहुल गांधी ने कहा कि अगर यह फूड पार्क बन जाता तो हजारों किसानों को लाभ पहुंचता. लेकिन मोदी सरकार ने बदले की कार्रवाई के तहत इस फूड पार्क को रद कर दिया. हरसिमरत कौर ने पलटवार करते हुए कहा कि राहुल ने फूड पार्क के नाम पर अमेठी के लोगों के साथ धोखा किया है. वे कभी भी फूड पार्क को लेकर गंभीर नहीं थे. राहुल को तो यह भी ठीक से नहीं मालूम है कि फूड पार्क कहां बनाया जाना था. तीखा व्यंग्य करते हुए कहा कि उन्हें यह जानने में 10 महीने लगे कि फूड पार्क रद हो गया है.
हरसिमरत कौर ने एक सवाल के जवाब में बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 30 नए कोल्ड चेन और 17 नए फूड पार्क मंजूर किये गये हैं. इससे ढांचागत क्षेत्रों में लगभग 3077 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है. उन्होंने कहा कि इससे जहां कृषि उपज के खराब होने को रोका जा सकता है, वहीं स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.  
असम दौरा टला
इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी का 29 मई को महू जाने का कार्यक्रम टल गया है. वे अब 2 जून को महू आंएगे. महू में आमसभा के साथ दलित सम्मेलन भी होगा. वे दलितों के साथ सहभोज में भी शामिल होंगे. पार्टी ने कार्यक्रम में बदलाव 2 जून को डॉ.भीमराव आंबेडकर के वकालत की डिग्री लेने के 100 साल पूरे होने के मद्देनजर किया है. राहुल गांधी के दौरे की योजना को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी होगी.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth