रेलवे ने फिर किराया महंगा किया है. अब बच्‍चों के लिए भी ट्रेन में जर्नी महंगी हो जाएगी. रेलवे जिन 5 से 11 साल तक के बच्‍चों को जो छूट देता था उसे हटा लिया है.


अब बच्चों को रेलवे की तरफ से फ्री या हाफ टिकट नहीं दिया जाएगा. 5 से 11 साल के बच्चे का भी अब पूरा टिकट लगेगा. रेलवे ने यह डिसीजन लिया है कि अब उन बच्चों के पेरेंट्स को टिकट का पूरा पैसा देना होगा जिनकी उम्र 5 साल से लेकर 11 साल तक है. जिन लोगों ने पहले से टिकट कराया है. उनसे टीटीई ट्रेन में ही पैसों की वसूली करेंगे. रेलवे ने तय की मिनिमम जर्नी रेलवे ने इसके साथ ही रिजर्वेशन में मिनिमम जर्नी भी तय कर दी है. स्लीपर क्लास में 200 किलोमीटर, थर्ड व सेकेंड एसी में 300 किमी, फर्स्ट एसी में 100 किमी और चेयर कार में 150 किमी तक का किराया आपको देना ही होगा. चाहें आप इससे कम सफर ही करें. इसके साथ ही बच्चों को भी इतनी दूरी तक की जर्नी करने में कोई छूट नहीं दी जाएगी.


लांग जर्नी में मिलेगी छूट

5 से 11 साल तक के बच्चों को छूट तो मिलेगी मगर लांग जर्नी में. अगर कोई बच्चा अपने परेंट्स के साथ 200 किमी से अधिक, थर्ड व सेकेंड एसी में 300 से अधिक, फर्स्ट एसी में 100 किमी और एसी चेयर में 10 किमी से अधिक जर्नी करते हैं तो इन्हें यह छूट मिलेगी. इससे कम जर्नी करने पर इन्हें फुल टिकट का पैसा देना होगा.

Posted By: Garima Shukla