-कोहरे के चलते ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री हो रहे परेशानी

- मंगलवार को हरिहर एक्सप्रेस, डुप्लिकेट हावड़ा, गंगानगर समेत कई ट्रेनें घंटों लेट

ROORKEE: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने ट्रेनों के पहिए जाम कर दिए है। लंबी दूरी की ट्रेन सुबह और दोपहर की शाम को पहुंच रही है। बरौनी अंबाला कैंट हरिहर एक्सप्रेस मंगलवार को साढ़े दस घंटे तो गंगानगर, वाराणसी-भ¨टडा आदि ट्रेनें पांच-पांच घंटे विलंब से पहुंची। ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ रहा है।

ट्रेन के इंतजार में यात्री परेशान

समूचा उत्तर भारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। धुंध और कोहरे का कहर भी जारी है। जिसका असर लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन पर पड़ रहा है। मंगलवार को गाड़ी संख्या क्ब्भ्ख्फ् बरौनी-अंबाला कैंट हरिहर नाथ एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े दस घंटे विलंब से साढ़े तीन बजे रुड़की पहुंची। इस ट्रेन का रुड़की पहुंचने का समय सुबह साढ़े पांच बजे निर्धारित है। गाड़ी संख्या 0ब्997 वाराणसी-भ¨टडा और 0ब्7क्ख् श्रीगंगानगर-हरिद्वार इंटरसिटी एक्सप्रेस पांच-पांच घंटे की देरी से पहुंची। इनका रुड़की स्टेशन पहुंचने का समय क्रमश: क्ख्.ख्0 और क्ख्.ब्0 निर्धारित है। इसी तरह सोमवार देर रात क्.ख्7 पर आने वाली गाड़ी संख्या क्फ्0भ्0 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से मंगलवार सुबह ब्.ख्0 पर रुड़की पहुंची। ट्रेन के इंतजार में कड़ाके की ठंड में यात्री प्लेटफार्म पर ठिठुरते रहे। ट्रेनों की स्थिति जानने को रेलयात्री और उनके परिजनों के फोन भी स्टेशन की इंक्वायरी पर बजते रहे। स्टेशन अधीक्षक एसके वर्मा ने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेनें पीछे से ही विलंब से पहुंच रही है।

Posted By: Inextlive