21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु को काफी शर्मसार होना पड़ा. दरअसल कोच्‍िच में एक सामूहिक योग का आयोजन किया गया था। जिसमें रेल मंत्री योग के दौरान शवासन करते-करते सो गए। इसके बाद सोशल साइट्स पर इसका जमकर मजाक भी उड़ाया गया।

सोते हुए प्रभु बने मजाक
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और उनका खूब मजाक बना। कोच्चि में योग दिवस के मौक पर रेल मंत्री प्रभु योग करते-करते सो गए थे। उनकी योग करते समय झपकी लेने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। दक्षिण भारत के कई अखबारों में भी यह फोटो छापा गया है। मलयाल मनोरमा ने भी इस खबर को प्रमुखता से छापा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि योग का एक आसन करते समय सुरेश प्रभु को झपकी लग गई थी। आसन करने के बाद बाकी लोग सहजता से उठ गए, लेकिन सुरेश प्रभु योगा इंस्ट्रक्टर के हिलाने-डुलाने के बाद ही उठे।
कैमरे में कैद हुईं तस्वीरें
गौरतलब है 21 जून को पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर दनिया भर में लोगों ने योग किया। इस मौके पर भारत में मोदी सरकार के मंत्रियों ने भी अलग-अलग शहरों में जाकर योग किया था। रेल मंत्री सुरेश प्रभु योग दिवस के मौके पर कोच्चि में थे। योग दिवस पर एक आसन के दौरान रेल मंत्री जमीन पर सो गए। सुरेश प्रभु इतनी गहरी नींद में चले गए कि उनके आसपास लेटे लोग आसन करके उठ गए, लेकिन प्रभु सोते ही रहे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनकी यह तस्वीर कैमरे में कैद कर ली और फिर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। सोशल मीडिया वायरल होने के बाद सुरेश प्रभु की खूब खिल्ली भी उड़ाई जा रही है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari