Gorakhpur : जीबीटीयू काउंसिलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने के लिए वेंस्डे को कैंडिडेट्स काफी परेशान हुए. सबसे अधिक कैंडिडेट्स इस समय मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज में वेरिफिकेशन कराने पहुंच रहे हैं. लेकिन सिंघड़िया के पास बरसात का पानी भर जाने से वेंस्डे को वेरिफिकेशन के लिए जाने वालों को सेंटर पर पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी. इसके अलावा वेंस्डे को भी कैंडिडेट्स के लिए च्वॉइस लॉक करने का लिंक यूपीटीयू की वेबसाइट पर ओपन नहीं हो सका.


Center तक पहुंचने में करनी पड़ी मशक्कतइंजीनियरिंग कॉलेज में काउंसिलिंग के पहुंचने वाले कैंडिडेट्स मोस्ट्ली कूड़ाघाट की तरफ से आते हैं। लेकिन बरसात की वजह से कॉलेज से कुछ दूर पहले ही रोड पर घुटने तक पानी जमा रहा। हालात यह थे कि लोगों के टू व्हीलर्स तक बंद हो जा रहे थे। इसकी वजह से बहुत से कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग सेंटर पहुंचने में प्रॉब्लम हुई। इसके अलावा वेंस्डे सुबह हुई बरसात ने भी उनको काफी परेशान किया।नहीं शुरू हुआ choice lock


जीबीटीयू के काउंसिलिंग शेड्यूल के अनुसार 9 जुलाई से कैंडिडेट्स को च्वॉइस लॉक करने की सुविधा मिलनी थी। लेकिन यह सुविधा 10 जुलाई तक भी नहीं शुरू हो पाई। इसकी वजह से कैंडिडेट्स काफी परेशान रहे। बहुत से कैंडिडेट्स तो वेंस्डे को स्पेशली यह पता करने सेंटर्स पर पहुंचे कि च्वॉइस लॉक कब से शुरू होगा। लेकिन इस सवाल का जवाब काउंसिलिंग सेंटर्स के कोऑर्डिनेटर्स के पास भी नहीं था। वह लोग भी लगातार जीबीटीयू और एनआईसी के अधिकारियों से बारे में पता करने में लगे रहे।बहुतों को नहीं मिला password

जीबीटीयू काउंसिलिंग में आने वाले कैंडिडेट्स एक और प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं। बहुत से कैंडिडेट्स के मोबाइल पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उनका वन टाइम पासवर्ड नहीं पहुंच रहा है। इस तरह के केस में कैंडिडेट्स को इंस्ट्रक्शन्स दिए गए थे कि वह यूपीटीयू की वेबसाइट से पासवर्ड री जेनरेट कर सकते हैं। लेकिन वेबसाइट पर भी इसके लिए कोई ऑप्शन नहीं आ रहा। कैंडिडेट्स परेशान हैं क्योंकि च्वॉइस लॉक शुरू होने पर वह बिना पासवर्ड के उसे लॉक नहीं कर पाएंगे।Down हुआ serverवेंस्डे को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान शाम लगभग 7 बजे के आसपास सर्वर डाउन हो गया। उस समय एमएमएमईसी सेंटर पर ही 150 से अधिक कैंडिडेट्स की फाइल्स प्रोसेस होना बाकी थी। इसकी वजह से कैंडिडेट्स और काउंसिलिंग कार्य में लगे टीचर्स और अन्य एम्प्लॉइज को काफी परेशान होना पड़ा।वेंस्डे से बीटेक के साथ ही अन्य स्ट्रीम्स जैसे बी.ऑर्क, बी.फैड, बी.एचएमसीटी, बी.टेक (बायोटेक) के कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी शुरु हो गया। थर्सडे को एसईई की 40000 से 70000 रैंक तक के कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके साथ ही थर्सडे से एमएएम, एमबीए, एमसीए, जेईई (मेन्स) के अंतर्गत रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स और सी-मैट के लिए भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

च्वॉइस लॉक ओपन कराने के लिए कंटीन्यू बात चल रही है। वेंस्डे को शाम 7 बजे के आसपास सर्वर डाउन हो गया जिससे थोड़ा प्रॉब्लम हुआ। च्वॉइस लॉक का लिंक ओपन होने पर ही पासवर्ड री जेनरेट करने का ऑप्शन आएगा.डॉ। बीएस राय, कोऑर्डिनेटर, जीबीटीयू काउंसिलिंग, एमएमएमईसी

Posted By: Inextlive