अपने पिछले मैचों में चेन्‍नई से हारने वाली टीमें राजस्‍थान रॉयल्‍स और सनराइजर्स हैदराबाद सैटरडे को आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमों को अपने पिछले मैचों में भले ही हार मिली हो मगर उनकी परफॉर्मेंस शानदार रही थी. जहां इस समय राजस्‍थान की बैटिंग लय में नजर आ रही है वहीं सनराइजर्स के बॉलर्स हल्‍ला बोल रहे हैं.


दोनों को होगी जीत की तलाश राजस्थान और सनराइजर्स दोनों ही टीमें इस मैच में जीत हासिल कर विनिंग ट्रैक पर लौटने की कोशिश करेंगी. आईपीएल में इस सीजन की पहली सेंचुरी राजस्थान के शेन वॉटसन के बैट से निकली थी. जिसकी मदद से राजस्थान ने चेन्नई के सामने 185 रन जुटा डाले थे. इस मैच में भी राजस्थान अपनी बैटिंग परफॉर्मेंस से मैच पर पकड़ बनाने की कोशिश करेगा. दूसरी तरफ सनराइर्ज की ताकत उनकी बॉलिंग है. उनकी टीम में अमित मिश्रा और राहुल शुक्ला जैसे दो लेग स्पिनर हो. वहीं डेल स्टेन, ईशांत शर्मा और परेरा के रूप में अच्छी फास्ट बॉलिंग है. अगर इस मैच में भी हैदराबाद के बॉलर्स कमाल दिखाते हैं उनकी टीम जीत हासिल कर सकती है.


अब बॉलिंग के साथ-साथ हैदराबाद की बैटिंग भी स्ट्रांग हो गई है. शिखर धवन फिट होकर टीम में वापस लौट आए हैं. आईपीएल के इस सीजन के पहले मैच में ही उन्होंने शानदार हाफ सेंचुरी जमाई थी. इस मैच में भी टीम को उनसे बड़ी इनिंग की उम्मीद होगी. स्टेन और वॉटसन में होगा मुकाबला

इस मैच में साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलर डेल स्टेन और ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर शेन वॉटसन के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिल सकता है. पिछले मैच में सेंचुरी जमाने वाले शेन वॉटसन इस मैच में भी बड़ी इनिंग की तलाश में होंगे. अब तक शेन वॉटसन ने भी अपनी शानदार बॉलिंग से अपनी टीम को कई अहम जीत दिलाई हैं. शेन वॉटसन के साथ ही इस मैच में राहुल द्रविड़ और अजिंक्या रहाणे भी बड़ी इनिंग खेना चाहेंगे. दोनों ही टीमें अभी तक टीम एफर्ट की वजह से शानदार परफॉर्मेंस दे रही हैं. जिस वजह से इस मैच में भी कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Posted By: Garima Shukla