एटीएस के एएसपी राजेश साहनी के सुसाइड का सच कब सामने आ सकेगा इस पर सवालिया निशान लग गए हैं।

मामले की जांच अधर में लटक गई
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW :  एटीएस के एएसपी राजेश साहनी के सुसाइड का सच कब सामने आ सकेगा इस पर सवालिया निशान लग गए हैं। फिलहाल इस वक्त मामले की जांच कर रहे एडीजी जोन ने जांच से हाथ खड़े कर दिये हैं। दरअसल, एएसपी की मौत के बाद उठे सवालों पर डीजीपी ने एडीजी लखनऊ जोन को हकीकत का पता लगाने के लिये जांच सौंपी थी। पर, इसी बीच सरकार ने पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेज दिया। जिसके बाद एडीजी ने जांच से हाथ वापस खींच लिये। वहीं, सीबीआई ने अब तक जांच को टेकओवर नहीं किया। नतीजतन, पूरे मामले की जांच अधर में लटक गई है।

एडीजी को सौंपी गई थी जांच

बीते मंगलवार को गोमतीनगर स्थित एटीएस के कैंप कार्यालय में एएसपी राजेश साहनी ने खुद को गोली से उड़ा लिया था। मामले की जानकारी मिलने के बावजूद उन्हें हॉस्पिटल नहीं ले जाया गया। चार घंटे तक लाश को वहीं रखने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया। मामले के सामने आने के बाद पता चला कि एएसपी साहनी को छुट्टी पर होने के बावजूद बुलाया गया था। उन्हें घटना के सामने आने के बाद हॉस्पिटल भी नहीं ले जाया गया। जिससे पीपीएस ऑफिसर्स में रोष व्याप्त हो गया था। अंतिम संस्कार के बाद पीपीएस एसोसिएशन ने बैठक कर पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। इधर, डीजीपी ओपी सिंह ने घटनाक्रम और उसके पीछे की वजह का पता लगाने के लिये एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्णा को जांच सौंपी थी।

सीबीआई कर रही अध्ययन

हालांकि, एडीजी जोन जांच शुरू कर पाते इससे पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के आदेश दे दिये। प्रदेश सरकार ने आनन-फानन इससे संबंधित प्रस्ताव भी केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेज दिया गया। यह देख एडीजी जोन ने जांच से हाथ खींच लिये। सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच की संस्तुति सीबीआई के लिये कर दी गई है। इसलिए एडीजी ने जांच को आगे ही नहीं बढ़ाया। उधर, सीबीआई ने भी जांच टेकओवर करने से पहले मामले का अध्ययन करने के लिये जरूरी दस्तावेज तलब किये हैं। ऐसे में एएसपी साहनी की खुदकुशी के मामले की फिलहाल कोई जांच नहीं चल रही। अब सारा दारोमदार सीबीआई पर टिक गया है, कि वह कब जांच को टेकओवर करेगी और घटना के पीछे का सच सामने आ सकेगा।

10 दिवसीय हड़ताल का आज तीसरा दिन, तीन साथियों की मौत से किसानों का गुस्सा और बढ़ा


एएसपी राजेश साहनी की मौत के मामले में हरकत में सीबीआई

Posted By: Shweta Mishra