'क्वीन' 'बरेली की बर्फी' 'स्त्री' जैसी कई शानदार मूवीज का हिस्सा रह चुके राजकुमार राव ने ऑडियंस के दिलों में जगह बना लीहै। हालांकि वह आज भी खुद को एक 'स्टार' नहीं मानते हैं...


feature@inext.co.inMUMBAI : हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में राजकुमार राव के डेब्यू को करीब 10 साल होने वाले हैं। अपनी शुरुआत से लेकर अब तक उन्होंने अपने हर रोल से लोगों को इम्प्रेस किया है, फिर चाहे वह रण जैसी मूवी में उनका छोटा सा रोल ही क्यों न रहा हो। इसके बाद उन्होंने शाहिद और न्यूटन जैसी मूवीज में काम करके अपना नाम फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टैलेंटेड और प्रॉमिसिंग एक्टर्स की लिस्ट में शामिल करवा लिया। इस एक्टर को न सिर्फ क्रिटिक्स की तारीफें और ऑडियंस का प्यार मिला बल्कि वह नेशनल अवॉर्ड जैसा सम्मान पाने में भी कामयाब रहे।पैसे और पॉपुलैरिटी के लिए नहीं बने हैं एक्टर


इतने छोटे से करियर में इतनी रफ्तार से सक्सेस की सीढियां चढ़ने वाले इंसान के अंदर थोड़ा एटिट्यूड आ जाना नॉर्मल सी बात है। हालांकि, राजकुमार राव को लेकर यह बात बिना किसी डाउट के कही जा सकती है कि वह आज भी जमीन से जुड़े हुए एक्टर हैं। उनका कहना है कि जिस दिन वह नैचुरल एक्टिंग करना बंद कर देंगे, वह ब्रेक लेंगे और पीछे हट जाएंगे। उन्होंने बताया, 'मैं सभी नॉर्मल चीजें करता हूं। मैं रियल में एक आम आदमी हूं। मैं खुद को बहुत सीरियसली नहीं लेता। जिस दिन मुझे लगने लगेगा कि मैं बदल रहा हूं, मुझे लगता है उस दिन मैं ब्रेक लूंगा और अपने कदम पीछे कर लूंगा। एक एक्टर बनने की वजह मेरे लिए कभी पैसे या पॉपुलैरिटी के लिए खुद को बदलना नहीं था। मुझे यह काम पसंद है और मैं इसे इसी तरह से देखता हूं।''लोग ही आपको स्टार और सुपरस्टार बनाते हैं'राजकुमार ने आगे कहा, 'मैं स्टारडम नहीं समझता। मैं सिर्फ सुपरस्टारडम जानता हूं। शाहरुखान, सलमान खान, आमिर खान, रितिक रोशन, इन सभी से मुझे बहुत प्यार है। अगर आप मेरे बारे में पूछते हैं तो मैं बस काम करना चाहता हूं।' राजकुमार ने अभी यह तय नहीं किया है वह किस तरह से पहचाने जाना चाहते हैं। उनका कहना है, 'यह महज एक टैग है जो लोग आपको देते हैं। लोग ही आपको स्टार और सुपरस्टार बनाते हैं। आप यह तय नहीं कर सकते हैं कि आप क्या बनना चाहते हैं।'क्वांटिटी नहीं बल्कि क्वॉलिटी पर है फोकस

इस एक्टर की झोली इस वक्त एक से बढ़कर एक मूवीज से भरी हुई है। उनका कहना है, 'अगर मैं मेरे सामने आने वाले हर प्रोजेक्ट को एक्सेप्ट कर लूं तो मैं हर साल बहुत सारी मूवीज कर लूंगा पर मैं ऐसा नहीं करना चाहता। मैं स्क्रिप्ट्स बहुत ध्यान से चुनता हूं। मेड इन चाइना और तुर्रम खान जैसी जो मूवीज मैं कर रहा हूं, उनको लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं।'

Posted By: Mukul Kumar