देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह DGNCC ऐप लॉन्च के दौरान एनसीसी कैडेट्स के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 महामारी के दौरान NCC कैडेट्स के काम की प्रशंसा की।

नई दिल्ली (एएनआई)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को NCC प्रशिक्षण के लिए महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर (DGNCC) मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्च किया। इस संबंध में राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज महानिदेशक राष्ट्रीय कैडेट कोर मोबाइल प्रशिक्षण ऐप लॉन्च हुआ। यह ऐप एनसीसी कैडेटों के देशव्यापी ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित करने में सहायता करेगा। इतना ही नहीं कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण उत्पन्न परेशानियों पर काबू पाने में मदद करेगा। इसके साथ ही रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 महामारी के दौरान NCC कैडेट्स के काम की प्रशंसा की।

Launched the Directorate General National Cadet Corps (DGNCC) Mobile Training App today. This App will assist in conducting countrywide online training of the NCC cadets. pic.twitter.com/cYqm7xBZm4

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 27, 2020


अगर हम आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती
रक्षामंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस ने सब कुछ रोक दिया है, लेकिन अगर हम आगे बढ़ना चाहते हैं तो कोई भी शक्ति हमें रोक नहीं सकती है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे। प्रत्येक कैडेट को यह आत्म-विश्वास होना चाहिए। कोविड-19 महामारी के दौरान, एनसीसी नेटवर्क का काम सराहनीय है। मैं एक एनसीसी कैडेट था। पीएम नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, और मनोहर पर्रिकर भी एनसीसी कैडेट थे। एनसीसी कैडेट्स के साथ बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें कोई भी आधा-अधूरा काम नहीं करना चाहिए और न ही किसी काम को छोटा समझना चाहिए।
नसीसी कैडेटों के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए
राजनाथ सिंह ने कहा कि आप आधे-अधूरे मन से खुशियां प्राप्त नहीं कर सकते। आइए हम विचार करें कि हमारा हृदय एक चक्र है। जितना अधिक आप उस अनुपात में परिधि का विस्तार करने की कोशिश करेंगे, संतोष की मात्रा उतनी ही बढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि एनसीसी राष्ट्र के लिए एकता, अनुशासन, सेवा के मूल्यों को लागू करता है। मैंने ऐप के लॉन्च के दौरान एनसीसी कैडेटों के साथ बातचीत की और उनके सवालों के जवाब भी दिए। मैं उनकी सफलता और उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

Posted By: Shweta Mishra