Rakesh Jhunjhunwala death Updates: शेयर बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले Rakesh Jhunjhunwala का निधन अपने पीछे छोड़ गए इतनी सम्‍पत्ति। पीएम मोदी से लेकर बिजनेस जगत के तमाम दिग्‍गजों ने राकेश झुनझुनवाला के निधन पर शोक व्‍यक्ति किया और उन्‍हें अपनी तरह ये याद किया।

मुंबई (एजेंसियां): Rakesh Jhunjhunwala death Updates: भारतीय स्टॉक मार्केट के बिगबुल और व वॉरेन बफे कहे जाने वाले फेमस निवेशक राकेश झुनझुनवाला (62 साल) का आज सुबह मुंबई के ब्रीचकैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया। एक अनुमान के मुताबिक झुनझुनवाला की कुल सम्‍पत्ति करीब 6 बिलियन डॉलर के करीब है। उनके निधन पर पीएम मोदी और तमाम कैबिनेट मिनिस्‍टर्स के अलावा बिजनेस जगत के तमाम चर्चित लोगों ने ट्विटर पर झुनझुनवाला को श्रद्धांजलि दी है।

बहुत कम उम्र में ही स्‍टॉक मार्केट से जुड़े
मूल रूप से राजस्‍थान के रहने वाले और पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट झुनझुनवाला जब कॉलेज में पढ़ते थे, तभी से उन्‍होंने स्‍टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना शुरु कर दिया था। इसके बाद उन्‍होंने रेयर इंटरप्राइजेज नाम की एक फर्म में स्‍टॉक ट्रेडिंग का काम करना शुरु किया। भारत की अल्ट्रा-लो-कॉस्ट और सबसे नई एयरलाइन Akasa Air के प्रमोटर झुनझुनवाला कुछ दिनों पहले कंपनी के लॉन्च के दौरान नजर आए थे। राकेश झुनझुनवाला के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं।

छोटे निवेशकों के लिए गुरु बन गए थे झुनझुनवाला
राकेश झुनझुनवाला की जबरदस्त कम्युनिकेशन स्किल ने तमाम छोटे इन्वेस्टर्स की बहुत मदद की जिससे वह स्टॉक मार्केट को अच्छे से समझ सके। यह बात कही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहने वाले बिजनेसमैन और बैंकर, जो लगातार 30 साल तक राकेश झुनझुनवाला के संपर्क में रहे। देश की अर्थव्यवस्था और कंपनीज के बारे में झुनझुनवाला कि राए और समझ ने उन्हें पॉपुलर टीवी सेलिब्रिटी बना दिया था। राकेश झुनझुनवाला के पास देश की तमाम नामी-गिरामी कंपनियों की शेयरहोल्डिंग मौजूद है, जिनमें टाटा ग्रुप, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस और फेडरल बैंक शामिल हैं।

Rakesh Jhunjhunwala was indomitable. Full of life, witty and insightful, he leaves behind an indelible contribution to the financial world. He was also very passionate about India&यs progress. His passing away is saddening. My condolences to his family and admirers. Om Shanti. pic.twitter.com/DR2uIiiUb7

— Narendra Modi (@narendramodi) August 14, 2022

झुनझुनवाला के निधन पर पीएम और उदय कोटक ने कही यह बात
राकेश झुनझुनवाला के निधन पर देश के तमाम राजनेता और बिजनेस लीडर्स ने शोक व्यक्त किया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर कहा है राकेश झुनझुनवाला अजेय थे। "जीवन से भरपूर, मजाकिया और बेहतरीन समझ वाले राकेश अपने पीछे वित्तीय दुनिया में अमिट योगदान छोड़ गए हैं। वो भारत की प्रगति को लेकर काफी पैशेनट थे। उनका निधन दुखद है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदना।"ओम शांति"।

Rakesh Jhunjhunwala: my school and college mate. One year my junior. Believed stock India was undervalued. He is right. Amazingly sharp in understanding financial markets. We spoke regularly, more so during Covid. Will miss you Rakesh!

— Uday Kotak (@udaykotak) August 14, 2022

कोटक महिंद्रा के चीफ एग्जीक्यूटिव उदय कोटक ने राकेश के निधन पर कहा कि झुनझुनवाला यकीन करते थे कि भारतीय स्टॉक मार्केट अभी तक अंडरवैल्यूड था और यह बात सही थी। बता दें कि उदय कोटक राकेश झुनझुनवाला के स्कूल फ्रेंड भी रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि फाइनेंशियल मार्केट को लेकर उनकी समझ बहुत ही कमाल की थी। हम लगभग रोज ही बातचीत किया करते थे, यहां तक कि कोविड के दौरान भी। राकेश तुम्हें बहुत मिस करूंगा।

Posted By: Chandramohan Mishra