रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की घोषणा की। यह पर्व सोमवार को पूरे देश में मनाया जाएगा।

लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में महिलाओं को रक्षा बंधन के विशेष उपहार के रूप में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं को मुफ्त सेवा प्रदान करेगा। मुफ्त बस यात्रा की सुविधा 24 घंटे, 2 अगस्त मध्यरात्रि से 3 अगस्त मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेगी। मुख्यमंत्री ने महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यूपी पुलिस द्वारा सघन गश्त का भी आदेश दिया है।

इसके तहत 02 अगस्त, 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे से 03 अगस्त, 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे के बीच (24 घंटे के लिए) निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी।

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 1, 2020

मिठाई की दुकाने खोलने की भी अनुमति
सरकार ने पुलिस को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है यह लोग सामाजिक भेद के मानदंडों का पालन करते हैं और कोरोना महामारी के मद्देनजर जारी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हैं। दिशानिर्देश कहते हैं कि रक्षा बंधन पर कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होना चाहिए और लोगों को अपने घरों में त्योहार मनाना चाहिए। राज्य सरकार ने भी घोषणा की है सभी मिठाई की दुकानों और राखी विक्रेताओं को रक्षा बंधन के मद्देनजर इस सप्ताह के अंत में खुले रहने की अनुमति दी जाएगी।

रक्षाबन्धन के पर्व के दृष्टिगत 02 अगस्त, 2020 को प्रदेश में राखी व मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। कोविड-19 व संचारी रोगों पर नियंत्रण के उद्देश्य से विशेष स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान हेतु शनिवार व रविवार को बाजारों की साप्ताहिक बन्दी निर्धारित है: CM श्री @myogiadityanath जी

— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 1, 2020

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari