अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास समारोह में बस 4 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में समाराेह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कल रविवार को अयोध्या जाएंगे। बता दें कि 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भूमि पूजन करेंगे।


लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन करेंगे। इस ऐतिहासिक समारोह को भव्य बनाने के लिए यहां पर तैयारियां अंतिम पड़ाव में है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल रविवार 2 अगस्त, को राम मंदिर शिलान्यास समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अयोध्या जाएंगे। राम मंदिर का निर्माण शिलान्यास समारोह के बाद शुरू होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के अलावा कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्रिमंडल के मंत्री और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी भाग लेंगे। कोविड-19 महामारी के कारण समारोह में पहले केवल 200 लोगों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में संख्या बढ़ा दी गई है। अब यहां पर करीब 600 लोगों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है। अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 अगस्त को सुबह 11 बजे अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। साकेत महाविद्यालय क्षेत्र में प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके लगभग तीन घंटे तक वहां रहने की संभावना है। पीएम नरेंद्र मोदी पहले हनुमान गढ़ी में पूजा करेंगे और उसके बाद मानस भवन में प्री-फैब्रिकेटेड मंदिर जाएंगे जहां भगवान राम की मूर्ति रखी गई है।फिर वह 'भूमि पूजन' के लिए राम जन्मभूमि के लिए रवाना होंगे। अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए ज रहे हैं। ड्रोन कैमरे से हर मूवमेंट की निगरानी की जाएगी इस विशेष अवसर पर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे। ड्रोन कैमरे इस क्षेत्र में होने वाले मूवमेंट की निगरानी करेंगे। सभी होटल, लॉज, गेस्टहाउस का वैरीफिकेशन कर धार्मिक शहर में प्रवेश बिंदुओं को सील किया जा रहा है।हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा भूमि पूजन समारोह को बाधित करने के लिए आतंकवादी समूहों द्वारा हमला किए जाने को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके बाद से राज्य पुलिस के साथ ही उत्तर प्रदेश में कानून प्रवर्तन से जुड़ीं सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

Posted By: Shweta Mishra