- पीडब्ल्यूडी ने रिपेयर की सस्पैंडर वायर, खतरा टला

देहरादून,

ऋषिकेश में लक्ष्मणझूला पुल पर आवाजाही बैन करने के बाद अब रामझूला पर भी संकट मंडरा रहा है। हाल ही में पीडब्ल्यूडी ने पहले ही इस पुल पर वाहनों की आवाजाही बैन करने का सुझाव शासन को भेज दिया है। वहीं, सैटरडे को रामझूला पुल की दो सस्पैंडर वायर टूट गईं। इस दौरान पुल कांवडि़यों से भरा था। हालांकि,

2 सस्पैंडर वायर टूटीं, दो ढीली हो गई

सैटरडे को रामझूला पर कांवडि़यों की ज्यादा भीड़ थी, इसी दौरान रामझूला पुल के बीचों-बीच डेक की बेस वायर से जोड़ने वाली सस्पैंडर वायर की थ्रे¨डग स्लिप हो गई। टूटी हुई यह तार झूल रही थी। साथ ही स्वर्गाश्रम की तरफ से 12 नंबर की थ्रे¨डग भी टूट गई। प्रशासन को जानकारी मिली तो अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। प्रशासन व लोनिवि ने शाम करीब 6 बजे लोनिवि के जेई रूपेश भट्ट ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सस्पैंडर वायर की थ्रे¨डग को बदला। लोनिवि नरेंद्रनगर खंड के ईई मो.आरिफ खान ने बताया कि झूला पुल में सस्पैंडर वायर की थ्रे¨डग का स्लिप होना सामान्य प्रक्रिया है। राम झूला पुल में 440 सस्पैंडर वायर लगाई गई हैं, जिनमें से दो स्लिप हो गई थी। इन्हें बदल दिया गया है, जबकि दो वायर ढीली थी जिन्हें कस दिया गया है।

Posted By: Inextlive