रांची नगर निगम चुनाव के मद्देनजर अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने की मुहिम पुलिस ने शुरू कर दी है. साथ ही उस इलाके के ऐसे सौ लोगों को भी आइडेंटिफाई किया जा रहा है जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. इसके अलावा फरार चल रहे अपराधियों की भी लिस्ट तैयार की जा रही है. इन सभी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.


रखी जा रही नजरडीआईजी अमोल वेणुकांत होमकर और एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर और संबंधित थानों के पुलिस पदाधिकारियों को हिस्ट्रीशीटर की पहचान व उनके ठिकानों को जानकारी उपलब्ध कराने के साथ उनके साथ कार्रवाई करने को कहा है। इसके अलावा नेताओं के वैसे करीबियों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं, जो किसी न किसी तरीके से चुनाव व मतदान को प्रभावित कर सकते हैं। इसके लिए पिछले चुनावों में हंगामा करने वाले नेताओं की लिस्ट भी तैयार की जा रही है।

गड़बड़ी नहीं फैला सकेंडीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदारों को कहा गया है कि वे निकाय चुनाव के मद्देनजर अपने-अपने इलाके के अपराधियों व संदिग्ध लोगों पर नजर रखें। उनके खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी वे फैला नहीं सकें।अमोल वेणुकांत होमकरडीआईजी, रांची

Posted By: Inextlive