जानकारी है कि हरियाणा में जाट आरक्षण मामले को लेकर मचे घमासान के बीच शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कई सितारे भी सामने आ गए हैं। इन सितारों में अभिनेता रणदीप हुड्डा शामिल हो गए हैं। उन्होंने हरियाणवी अंदाज में ही आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

ऐसी है जानकारी
इस क्रम में रणदीप हुड्डा ने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट्स किए हैं। इस उग्र जाट आंदोलन से सबसे ज्यादा हरियाणा का रोहतक शहर प्रभावित हुआ है। बता दें कि रणदीप मूल रूप से यहीं के रहने वाले हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि 'राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी मांग रक्खो।'

राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़ फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी माँग रक्खो #JatProtest #JatReservation

— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 20, 2016


इसके बाद भी किया एक और ट्विट
इसके बाद रणदीप ने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि 'बावले होन की जरूरत ना है। हनुमान आली ना करो। बातचीत से हल निकलेगा। मुद्दा राजनैतिक ना बनने दो। शांती रखो। अपने ही घर में आग ना लगाओ।' हालांकि अब इस मामले में ताजा खबर ये है कि सरकार ने जाटों की सभी मांगें मान ली हैं और आंदोलन खत्म करने की अपील की है। रणदीप ने इसकी भी जानकारी दी है।

बावले होन की जरूरत ना है।हनुमान आली ना करो।बातचीत से हल निकलेगा।मुददा राजनैतिक ना बनने दो।शांती रखो।अपने ही घर में आग ना लगाओ।#JatQuotaStir

— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 20, 2016
ऐसा है ये पूरा मामला
गौरतलब है कि हरियाणा में नौकरियों और शैक्षिक संस्थानों में जाटों के आरक्षण की मांग को लेकर हाल ही में कई जगह कर्फ्यू की स्थिति भी बनी रही। पिछले तीन दिनों में इन प्रदर्शनों ने हरियाणा के कई शहरों में उग्र रूप भी धारण किया, जब जाटों ने जगह-जगह पब्लिक और प्राइवेट वाहनों में आग लगा दी। यही नहीं, कई दुकानें और शॉपिंग मॉल्स भी इस आग की चपेट में आ गए।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma