इंग्‍लैंड दौरे में टीम इंडिया के डायरेक्‍टर बनाए गए रवि शास्त्री ने कहा कि इंडियन टीम में पॉजिटिव अप्रोच वालों को उचित जगह मिलेगी. शास्त्री ने कहा कि वह अगले छह महीने तक कोई कॉलम नही लिखेंगे कॉमेंट्री नही करेंगे और ना ही कोई मीडिया इंटरव्‍यू देंगे. इसलिए मुंबई प्रेस क्‍लब में मीडिया से मुखातिब होते हुए रवि शास्त्री ने कई मुद्दों पर बेबाक राय रखी.


टीम का बॉस होगा कैप्टनरवि शास्त्री ने मीडिया के क्वेश्चंस का जवाब देते हुए कहा कि टीम का बॉस कैप्टन होता है. लेकिन मैं क्रिकेट स्ट्रक्चर का इंचार्ज हुं. इसके बाद शास्त्री ने कहा कि बॉस कौन है इससे फर्क नही पड़ता है और टीम के लिए जीत सबसे ज्यादा अहम होती है. रवि शास्त्री ने धोनी की टेस्ट कप्तानी के ऊपर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि इंडिया में बीस विकेट लेने वाले कैप्टन नही हैं. इसलिए कोई फर्क नही पड़ता कि कप्तान धोनी रहते हैं या कोई और. हालांकि उन्होंने कहा कि धोनी को जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड दे कर देखिए. मेरे रिलेशंस है सबसे अच्छे


मीडिया ने शास्त्री से श्रीनिवासन से उनके रिश्तों के बारे में पूछा तो रवि शास्त्री ने कहा कि श्रीनिवासन से उनके रिलेशंस सबसे अच्छे हैं. लेकिन इसका मतलब यह नही कि मैं अपने मन की बात कहने में जरा भी हिचकूंगा. उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य केवल इंडियन क्रिकेट के लिए काम करना है. इसलिए बीसीसीआई प्रेसीडेंट कौन है इस बात का फर्क नही पड़ता है. कुलदीप यादव के ऊपर भी बोले शास्त्री

कानपुर के खिलाड़ी कुलदीप यादव के बारे में बोलते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि अगर किसी के पास स्पेशल टैलेंट है तो उसे चांस मिलना चाहिए. इसके बाद उन्होंने अपने बारे में बताया कि मेरा सेलेक्शन भी ऐसे ही हुआ था जब मेरे पास सिर्फ दो मैचों का अनुभव था और गावस्कर ने मुझे सलेक्ट किया था. इसके साथ ही गावस्कर आईपीएल, बॉलिंग एक्शन विवाद, पॉजिटिव अप्रोच, वीरेंद्र सहवाग की वापसी, सीनियर खिलाड़ियों के रोल आदि से जुड़े मामलों पर बेबाक बोले.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra