श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्‍ट भारत ने पारी और 239 रनों के अंतर से जीत लिया। इस मैच में जीत के हीरो रहे स्‍पिन गेंदबाज आर. अश्‍विन। जिन्‍होंने मैच में आठ विकेट लेकर नया कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। अश्‍विन ने टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट हासिल कर लिए....


1. आर. अश्विनआर. अश्विन ने नागपुर टेस्ट की पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए तो दूसरी पारी में भी उन्होंने 04 शिकार किए। इस मैच का आठवां विकेट लेते ही वो दुनिया में सबसे तेज़ी से 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के नाम था। लिली ने 56 तो अश्विन ने 54 मैच खेलकर यह कारनामा हासिल कर लिया। लिली ने सन 1981 में यह रिकॉर्ड बनाया था जिसे तोड़ने में करीब 36 साल लग गए।3. मुथैया मुरलीधरन
सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों में तीसरा नाम श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का है। मुरलीधरन ने 58 टेस्ट खेलकर 300 विकेट झटक लिए थे। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरली के नाम है, इन्होंने 133 मैचों में 800 विकेट अपने नाम किए हैं।5. शेन वार्न/ ए. डोनॉल्डपांचवें नंबर पर संयुक्त रूप से शेन वार्न और ए. डोनॉल्ड का नाम आता है। इन दोनों ने 63-63 मैच खेलकर 300विकेट अपने नाम जोड़े थे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari